Hindi News

indianarrative

china में बुरी आत्माओं या भूतों को शोर से भगाने के लिए होता है, लंबा सफर तय कर भारत पहुंचे थे पटाखे

चीन में बांस से शुरू हुआ था पटाखों का इतिहास

आज दिवाली (Diwali) का पर्व पूरे देश में खूब हर्षो-उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आज दिवाली है और दिवाली पर आतिशबाजी न हो भला हो सकता है क्या। भले ही पिछले कुछ साल से अलग-अलग राज्यों में प्रदूषण की वजह से पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया जाता हो, लेकिन लोग कोई न कोई जुगाड़ निकालकर पटाखे फोड़ते ही हैं। इस बार भी ठीक ऐसा ही है। कुछ लोग इस बैन का विरोध करते हैं तो कुछ सही बताते हैं, पर सवाल ये उठता है कि आखिर दिवाली में पटाखों की एंट्री कब से हुई। क्योंकि दिवाली को भगवान राम के अयोध्या लौटने की खुशी में मनाने से जोड़कर देखा जाता है तो उस वक्त पटाखे थे नहीं। ऐसे में पटाखे ने कब इस त्योहार में और भारत में एंट्री ली, ये जानना बहुत जरूरी है। आज हम आपको इसी पर बताएंगे विस्तार से।

चीन से शुरू हुई पटाखे की कहानी

इतिहास के पन्नों को पलटकर देखें तो पता चलता है कि दुनिया के पटाखों से रूबरू कराने वाला चीन ही है। छठी से नौवीं शताब्दी के बीच टांग वंश के समय चीन में ही बारूद की खोज हुई। इतिहासकार बताते हैं कि पटाखे यानी आतिशबाजी की खोज चीन में ही हुई थी।

कहा जाता है कि पटाखों से पहले भी लोगों को पटाखों का शौक था, जिसे वे प्राकृतिक रूप से पूरा करते थे। तब चीन के लोग बांस में आग लगाते और इसमें मौजूद एयर पॉकेट्स फूटने लगते। इससे आवाज आती और इस तरफ पटाखों का शौक बिना पटाखों के पूरा हो जाता। चीनी के लोग ऐसा एक मान्यता के तहत करते थे, जिसके अनुसार कहा जाता था कि बांस में आग लगाने से बुरी शक्तियों का नाश होता है।

समय बीतने के साथ चीन में पहली बार बारूद में पोटेशियम नाइट्रेट, सल्फर और चारकोल मिलाकर इसे बांस के खोल में भरकर जब जलाया गया। जिससे विस्फोट पहले से बड़ा था। ऐसे पहला पटाखा बना और बाद में बांस की जगह कागज कागज का इस्तेमाल किया जाने लगा।

ये भी पढ़े: Diwali 2022:आज दिवाली पर इन 4 राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की असीम कृपा, देखें लिस्ट

मुगल इसे भारत लाए

बात करें बारूद और पटाखों की भारत में प्रवेश की तो ये मुगल अपने साथ लेकर आए थे। कहा जाता है कि पानीपत की पहली लड़ाई उन पहली लड़ाइयों में से एक थी जहां बारूद, आग्नेयास्त्र और तोप का इस्तेमाल हुआ। यही वजह थी कि बाबर के तोपखाने के आगे इब्राहिम लोधी की सेना को घुटने टेकने पड़े।

इस तरह 1526 के बाद भारत में बारूद का प्रवेश हुआ, जिसके बाद आतिशबाजी का चलन शुरू हुआ। कहा जाता है कि शादी समारोह और उत्सवों में आतिशबाजी करने का चलन अकबर के समय शुरू हुआ था। बताया जाता है कि बारूद महंगा होने के कारण आतिशबाजियां केवल राजसी घरानों और अमीर लोगों के यहां होती थीं। कलाकार आतिशबाजी से तरह-तरह के करतब दिखाते थे।

ऐसे पड़ा पटाखा नाम

बारूद से बने इन धमाका करने वाली आतिशबाजी का नाम पटाखा इसलिए पड़ा क्योंकि पहले इनके कर फोड़ा जाता था। बताया जाता है कि 19वीं सदी में एक मिट्टी की छोटी मटकी में बारुद भरकर पटाखा बनाने का चलन था। इसे जमीन पर पटक कर फोड़ा जाता था, जिससे रोशनी और आवाज होती। अनुमान है कि इसी ‘पटकने’ के कारण इसका नाम ‘पटाखा’ पड़ा होगा। इसके अन्य नाम ‘भक्तापू’ या ‘बंगाल लाइट्स’ भी थे। आज भारत में तमिलनाडु के शिवकाशी को पटाखों का सबसे बड़ा केंद्र है। हालांकि इससे पहले अंग्रेजी हुकूमत के दौरान कलकत्ता में सबसे पहले माडर्न पटाखे बनाए जाते थे।