Hindi News

indianarrative

China-Pakistan की साजिश,मिलकर बना रहे हैं नया वायरस, होगा कोरोना से भी खतरनाक

China-pak दुनिया को तबाह करने पर तुले

कोरोना वायरस पर एक बार फिर से घिर जाने के बावजूद चीन (China) अपनी चालाकियों से बाज नहीं आ रहा है। चीन और पाकिस्तान की दोस्ती जगजाहिर है, भले ही दोनों एक दूसरे से अपने-अपने मतलब के लिए बात करते हो लेकिन, दूसरी तरफ दोस्ती में कभी कोई कमी नहीं आने देते। दरअसल चीन ने अपनी बुरी हरकतों में कर्ज दे-देकर अपने दोस्त पाकिस्तान को भी शामिल कर लिया है। वहीं पाकिस्तान भी चीन के काले कारनामों का समर्थन करने से जरा भी हिचकिचता नहीं है। आलम, यह है कि चीन अभी तक कोरोना वायरस (Corona Virus) की उत्पत्ति को लेकर शक के दायरे से बाहर नहीं आया है। ऐसे में अब खबर यह भी सामने आ रही है कि दोनों मिलकर दुनिया को तबाह करने पर तुले हुए हैं। जी हां, ताजा रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि चीन और पाकिस्तान मिलकर कोरोना वायरस से भी अधिक घातक वायरस बना रहे हैं। दोनों ही देश रावलपिंडी की रिसर्च लैब में इस वायरस को विकसित करने के लिए पार्टनरशिप में काम कर रहे हैं।

बताया जा रहा कि वुहान इंस्टीट्यूट और डिफेंस साइंस एंड टेक्नोलॉजी ऑर्गनाइजेशन (डीएसटीओ) द्वारा इस विशेष प्रोजेक्ट को अंजाम दिया जा रहा है। दरअसल, डीटीएसओ पाकिस्तानी सेना द्वारा चलाया जाता है। हालांकि, पाकिस्तान ने साल 2020 में किसी विशेष परियोजना को अंजाम दिए जाने की खबरों का खंडन किया था। जियो-पॉलिटिक की रिपोर्ट के मुताबिक, रिपोर्ट में बताए गए पाकिस्तान की जैव सुरक्षा स्तर-3 (बीएसएल-3) प्रयोगशाला के बारे में कुछ भी रहस्य नहीं है। यह प्रयोगशाला रावलपिंडी में चाकलाला छावनी में स्थित है।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि यह एक अत्यधिक सुरक्षित क्षेत्र है और इसका नेतृत्व टू स्टार जनरल करते हैं। कई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि चीन वास्तव में ऐसे रोगजनकों को विकसित करने पर काम कर रहा है जिनमें कोविड से कहीं अधिक नुकसान करने की क्षमता है।

ये भी पढ़े: भारत का साथ देते हुए China ने कहा, Pakistan अभी तुम्हारी औकात नहीं है हमारे साथ खड़े होने की

कोविड-19 चीन से निकला

याद दिला दें, साल 2020 से दुनियाभर में कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस के बारे में चीन पर गंभीर आरोप लगते रहे हैं। दुनिया में अब तक कोरोना लाखों लोगों की जान ले चुका है। जब से इस महामारीका दौर शुरू हुआ, तभी से चीन को शक की निगाह से देखा जाता रहा है। इस बीच हाल ही में अमेरिका की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोविड-19 चीन के ही लैब से निकला था। यह रिपोर्ट अमेरिका सीनेट कमेटी ने जारी की है।

इस रिपोर्ट का शीर्षक है, कोविड-19 महामारी की उत्पत्ति का विश्लेषण।’ इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हो सकता है जानबूझकर वायरस को जन्म न दिया गया हो, लेकिन यह मानवीय भूल, मशीनी खराबी, किसी जानवर पर प्रयोग का परिणाम हो सकता है। वहीं, दूसरी ओर अब कोरोना वायरस चीन के लिए ही कहर बन चुका है। कई इलाकों में लॉकडाउन लागू किया जा चुका है।