Rishi Sunak UK Visas For Indians: ब्रिटेन और भारत के बीच इधर बीच रिश्ता काफी मजबूत हुआ है। जब बोरिश जॉनशन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री थे तो उनकी पीएम मोदी के साथ दोस्ती काफी गहरी थी। अब जब ऋषि सुनक ब्रिटेन के नये पीएम बने तो भारत को और भी ज्यादा उम्मीद बढ़ गई कि, दोनों देशों के बीच रिश्तों में और भी मजबूती आएगी। क्योंकि, ऋषि सुनक भारतीय मुल के हैं। जी20 शिखर सम्मेलन से पीएम मोदी और ऋषि सुनक (Rishi Sunak and Pm Modi in G-20) की मुलाकात हुई। जिसके बाद वो ब्रिटेन लौटते ही भारतीयों को ऐसा तोहफा दिये की हर कोई झूम उठा। इससे भारत और ब्रिटेन के रिश्तों में और भी ज्यादा मजबूती मिलेगी। दरअसल, द्विपक्षीय और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक की ओर से शुरू की गई एक नई योजना में 3,000 भारतीयों को यूके आने के लिए सालाना वीजा (Rishi Sunak UK Visas For Indians) दिया जाएगा। नई यूके-इंडिया यंग प्रोफेशनल्स स्कीम के तहत, देश 18-30 वर्षीय डिग्री शिक्षित भारतीय नागरिकों को सालाना 3,000 स्थानों की पेशकश करेगा, ताकि वे यूके (Rishi Sunak UK Visas For Indians) आकर यहां दो साल तक रह सकें और काम कर सकें।
यह भी पढ़ें- Israel की नई Army देख दुनिया हैरान! ऐसा जुगाड़ की अब नहीं जायेगी सैनिकों की जान
पीएम मोदी से मिलने के बाद उठाया ये कदम
ब्रिेटन प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ये कदम इंडोनेशिया में जी20 शिखर सम्मेलन के पीएम मोदी से मिलने के बाद उठाया है। ऋषि सुनक और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा, हिंद-प्रशांत हमारी सुरक्षा और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है। यह गतिशील और तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं से भरा हुआ है और अगले दशक को इस क्षेत्र में क्या होता है, इससे परिभाषित किया जाएगा।
भारत के साथ ब्रिटेन के गहरे संबंध
उन्होंने कहा, ‘मैं भारत के साथ हमारे गहरे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों के अविश्वसनीय मूल्य को प्रत्यक्ष रूप से जानता हूं। मुझे खुशी है कि भारत के अधिक प्रतिभाशाली युवाओं को अब ब्रिटेन में जीवन की पेशकश करने वाले सभी का अनुभव करने का अवसर मिलेगा। योजना पारस्परिक होगी। ब्रिटेन में लगभग एक चौथाई अंतर्राष्ट्रीय छात्र भारत से हैं और यूके में भारतीय निवेश पूरे यूके में 95,000 नौकरियों का समर्थन करता है।
यह भी पढ़ें- Taliban की मदद कर रो रहा पाकिस्तान, कहा- अमेरिकी हथियार से कर रहे हमपर हमला
भारत संग ब्रिटेन जोड़ेगा व्यापारिक रिश्ता
डाउनिंग स्ट्रीट के बयान में कहा गया है कि, योजना का शुभारंभ भारत के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंधों और भारत-प्रशांत क्षेत्र के साथ मजबूत संबंध बनाने के लिए यूके की व्यापक प्रतिबद्धता दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है। वहीं, बता दें कि, इंडिया के साथ ब्रिटेन एक व्यापार समझौते पर भी बात कर रहा है, जो दोनों देशों के व्यापारिक संबंध पर आधारित होगा। सुनक के आने से भारत और ब्रिटेन के रिश्तों में और भी ज्यादा मजबूती आनी शुरू हो गयी है। ये दोनों देशों के लिए ही अच्छा है। आने वाले दिनों में दोनें देशों के बीच इस तरह के कई और समझौते होने के उम्मीद हैं।