Hindi News

indianarrative

नए Army Chief से थर-थर कांप रहे खान! दोनों की पुरानी और गहरी दुश्मनी है

Lt Gen Munir Tension for Imran

Lt Gen Munir Tension for Imran: पाकिस्तान के अगले आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर (Lt Gen Munir Tension for Imran) के बनते ही पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इमरान खान के अब उलटे दिन शुरू हो गये हैं। पाकिस्तान में इन दिनों सियासी संकट गहराया हुआ है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान चुनाव की मांग लेकर सरकार से भिड़े हुए हैं। हालांकि मुनीर का नाम आगे करके शहबाज शरीफ ने सेफ गेम खेल दिया है। असीम मुनीर को इमरान खान का विरोधी (Lt Gen Munir Tension for Imran) माना जाता है। ऐसे में इमरान खान के अब बुरे दिन शुरू हो गये हैं। वो वैसे ही लगातार आर्मी के उपर हमलावार हैं।

पाकिस्तान आर्मी के नये चीफ के आने से इमरान खान की बढ़ी टेंशन
मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, इमरान खान ने अपना पूरा जोर लगा दिया कि, जनरल बाजवा के बाद मुनीर के हाथों सेना की कमान न दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि तब तक नए आर्मी चीफ का ऐलान ना किया जाए जब तक कि चुनाव ना हों और नई सरकार ना बने। इमरान खान चाहते थे कि जनरल बाजवा का ही कार्यकाल बढ़ा दिया जाए। हालांकि इमरान खान का यह प्रयास पूरी तरह से विफल हो गया और लेफ्टिनेंट जनरल मुनीर को सेना की कमान सौंप दी गई। सत्ताधारी पार्टी मुस्लिम लीग नवाज का कहना है कि मुनीर ही इमरान खान को सही जवाब दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें- पुलवामा का मास्‍टरमाइंड बना Pakitan का नया Army Chief- कश्‍मीर के चप्‍पे-चप्‍पे से वाकिफ

दरअसल, जब लेफ्टिनेंट जनरल मुनीर डीजी आईएसआई थे तब इमरान खान ने पंजाब के अंदर खराब हालात का हवाला देते हुए उन्हें पद से हटा दिया था। इसके बाद लेफ्टिनेंट जनरल मुनीर ने इमरान खान से कहा था कि इन हालातों से सेना का नाम खऱाब हो रहा है। इसके बाद इमरान खान ने जनरल बाजवा से कहा था कि मुनीर उन्हें पसंद नहीं हैं और उन्हें पद से हटा दिया जाए। इसके बाद उन्हें गुजरांवाला भेज दिया गया था। हालांकि मुनीर को जनरल बाजवा का करीबी माना जाता है। इमरान खान ने बीते दिनों आरोप लगाया था कि सेना के कुछ अधिकारी उन्हें मारने की साजिश कर रहे हैं। उनका इशारा लेफ्टिनेट जनरल मुनीर की तरफ भी था।

पाकिस्तान की सियासत में आने वाला है बड़ा संकट
पाकिस्तान के सत्ता का रास्ता आर्मी से होकर जाता है और आर्मी मुनीर के हाथों में, जो इमरान खान को पसंद नहीं हैं। जाहिर सी बात है कि, इमरान खान भी मुनीर को पसंद नहीं हैं। ऐसे में इमरान खान के आगे अब मुसीबतें आने वाली हैं। उनके ऊपर वैसे ही कई सारे मामले चल रहे हैं। अब माना जा रहा है कि, पाकिस्तान राजनीति संकट और भी ज्यादा गहराने वाला है।