SBI Stock to Buy: शेयर बाजार के हर निवेशकों को यही इच्छा रहती है उन्हें प्रॉफिट ज्यादे से ज्यादा हो। कभी लेकिन, यहां चढ़ाव के साथ उतार भी देखने को मिलता है। कब कौन सा शेयर ऊपर या नीचे चला जाएगा ये किसी को नहीं पता। कई शेयर ऐसे होते हैं तो तगड़ा मुनाफा देते हैं। इन्हीं में से एक बाद देश का सबसे बड़ा बैंक जो अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा देने वाला है। जानकार इस वक्त एसबीआई के शेयर (SBI Stock to Buy) की खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। उनका मानना है कि, आने वाले कुछ दिनों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI Stock to Buy) के शेयर 700 रुपये के स्तर को भी पार कर सकता है।
3 साल में दिया इतना रिटर्न
अगर एसबीआई के शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो यह स्टॉक शुक्रवार को 616.50 रुपये पर बंद हुआ था। एक हफ्ते में 1.47 फीसद का रिटर्न दिया है तो तीन महीने में 11.41 फीसदी। पिछले एक साल में केवल 26.16 फीसद का रिटर्न देने वाला यह स्टॉक तीन साल में 94 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। शेयर मार्केट की जानकारी रखने वाले एक विशेषज्ञ SBI पर खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक SBI का शेयर आने वाले दिनों में 700 रुपए का स्तर छू सकता है। अगर एसबीआई 700 के स्तर को पार करता है तो यह मौजूदा स्तरों से 10 फीसद से ज्यादा रिटर्न दे सकता है। वहीं अन्य एनॉलिस्टों की बात करें तो कुल 42 में से 23 ने तो तुरंत खरीदारी की सलाह दी है। जबकि, 17 विश्लेषकों ने खरीदने को कहा है। दो ने होल्ड रखने की सलाह दी है। किसी ने भी बेचने की सलाह नहीं दी है।
SBI के शेयर में लोगों की बढ़ी दिलचस्पी
दरअसल, बैंक का मुनाफा हुआ है इसी के चलते स्टॉक उछला है। जुलाई से सितंबर के दौरान बैंक का मुनाफा पिछले की तुलना में 74 फीसद बढ़ा है, यानी बैंक को दूसरी तिमाही में 13265 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। इसकी बड़ी वजह प्रोविजंस में कमी और मार्जिन में बढ़ोतरी रही। यही वजह है कि, अब निवेशकों की दिलचस्पी एसबीआई के शेयर में ज्यादा दिखने लगी है।
यह भी पढ़ें- चुनाव के नतीजों के बाद Share Market में बंपर उछाल- 120 अंक ऊपर खुला Sensex