Hindi News

indianarrative

zelensky ने घुसकर मारा तो बौखलाए पुतिन, यूक्रेन में भयानक तबाही नए साल में हमले का बदला

रूस और यूक्रेन का युद्ध जारी

रूस-यूक्रेन जंग को 11 महीनें हो गये हैं और इतने दिनों में रूस ने यूक्रेन के कई शहरों को खंडहर बना दिया है। लेकिन अब तक भी ये जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की (zelensky) ने कहा है कि ईरान (Iran)  में बने हमलावर ड्रोन का इस्तेमाल कर रूस उनके देश पर हमलों में तेजी लाने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि रूस, अपने 63 सैनिकों के मारे जाने के बीच युद्ध नीति को रणक्षेत्र में झटका लगने के कुछ महीनों बाद कीव पर दबाव बनाने के नए तरीके ढूंढ रहा है।

जेलेंस्की ने सोमवार रात अपने वीडियो संबोधन में कहा, ‘हमारे पास यह सूचना है कि रूस शाहिद (विस्फोट करने वाले ड्रोन) से हमला करने की योजना बना रहा है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन पर रूसी हमला शुरू होने के 10 महीने बाद, उनका (रूस का) लक्ष्य हमारे लोगों, हमारी वायु रक्षा, हमारी ऊर्जा को खत्म करना है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मास्को के त्रुटिपूर्ण युद्ध प्रयासों को सही साबित करने के तरीके ढूंढ रहे हैं, जिन्हें हाल के महीनों में यूक्रेन के पलटवार से नुकसान पहुंचा है।

ये भी पढ़े: Zelensky की टूटी कमर! Ukraine की मदद करने वाले इस देश ने छोड़ा साथ- पहुंचा रूस के पास

400 सैनिकों को मारने का दावा

दरअसल, इस हमले में 63 रूसी सैनिक मारे गये। युद्ध शुरू होने के बाद से रूसी सैनिकों पर किए गए यह सबसे घातक हमलों में से एक है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हमले में, यूक्रेन की सेना ने हिमार्स प्रक्षेपण प्रणाली से छह रॉकेट दागे और उनमें से दो को गिरा दिया गया। हालांकि, यूक्रेन के सशस्त्र बलों के सामरिक संचार निदेशालय ने रविवार को दावा किया कि मकीवका में एक व्यावसायिक स्कूल की इमारत में लगभग 400 लामबंद रूसी सैनिक मारे गए और लगभग 300 अन्य घायल हो गए।

यूक्रेन ने 500 ड्रोन गिराने का किया दावा

वहीं, मंगलवार को दावा किया कि सितंबर के बाद से यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने लगभग 500 ड्रोन को मार गिराया है। यू्क्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख केरयलो तायमोशेंको के हवाले से मंगलवार को मीडिया में आई एक खबर में कहा गया है कि एक रूसी मिसाइल ने बीती रात द्रुजकीवका शहर को निशाना बनाया और इस हमले में दो लोग घायल हो गये।