Hindi News

indianarrative

दुनिया को कोई बड़ा संदेश दे रहे हैं Kim Jong Un?अब बेटी-बीवी संग आये दुनिया के सामने

पहली बार बेटी और बीवी संग दिखे किम जोंग उन

उत्तर कोरिया का सनकी तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Unn) लगातार मिसाइल टेस्ट कर अमेरिका और दक्षिण कोरिया को अपनी ताकत दिखा रहे हैं। इस बीच वो अपनी बेटी (Kim Jong Un Daughter) को दुनिया के सामने पहली बार लाकर कई सारे सवाल खड़ा कर गये। अब एक बार फिर से किम जोंग उन ने अपनी बेटी और बीवी को दुनिया के सामने लाकर कई और सवालों को खड़ा कर दिया है। दरअसल, उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को 36 दिनों बाद एक पब्लिक इवेंट में देखा गया। वह मंगलवार 7 फरवरी  को पहली बार अपनी नौ साल की बेटी जू एई और पत्नी री सोल जू के साथ नजर आए। इसी के साथ उन्होंने उन अटकलों और आशंकाओं को खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि किम गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं।

बेटी-बीवी के साथ दिखे तनाशाह

बता दें, उत्तर कोरिया के तानाशाह ने मंगलवार को आर्म्ड फोर्सेस की स्थापना की 75वीं सालगिरह के मौके पर पत्नी और बेटी के साथ बैरक का दौरा किया और भव्य भोज में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की सेंट्रल मिलिट्री कमीशन की मीटिंग में भी हिस्सा लिया और सीनियर मिलिट्री ऑफिसर्स से मुलाकात की। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, नवीनतम संकेत है कि इस लड़की को संभवतः उत्तराधिकारी के रूप में तैयार किया जा रहा है। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भोज में किम और “उनकी सम्मानित” बेटी का शामिल होना, सैन्य अधिकारियों के लिए एक सपने के सच होने जैसा है।

सरकारी अखबार रोडोंग सिनमुन द्वारा प्रकाशित तस्वीरों में नौ वर्षीय लड़की को किम और उसकी मां के बगल में चलते हुए दिखाया गया है, जब वे भोज के लिए एक स्थल में प्रवेश कर रहे थे। उस दौरान सैन्य अधिकारी तालियां बजाकर उनका स्वागत कर रहे थे। अखबार में छपी तस्वीरों के मुताबिक, भोज के दौरान लड़की पिता किम जोंग और अपनी माँ के बीच लीड टेबल में बैठी है। एक अन्य पर्यवेक्षक ने कहा कि यह स्पष्ट है कि किम ने अपने उत्तराधिकारी का चयन कर लिया है,और वह उन उन अटकलों की पुष्टि कर रहे हैं जो नवंबर में शुरू हुई थी, जब अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल की लॉन्चिंग के दौरान एक लड़की की उपस्थिति के साथ शुरू हुई थी।

ये भी पढ़े: दुनिया के सामने आया तानाशाह किम जोंग उन की दूसरी बेटी का चेहरा,उत्‍तर कोरिया के छूटे पसीने?

कोरिया की सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने बताया है कि किम ने इस दौरान टॉप मिलिट्री अफसरों के साथ मीटिंग भी की। उन्होंने सेना में जरूरी बदलाव करने और मिलिट्री को अंदर से मजबूती देने पर बात की। रिपोर्ट के अनुसार,किम ने सेना को युद्ध अभ्यास का विस्तार करने और जंग की तैयारियों को मजबूत करने का भी आदेश दिया। बता दें कि इससे पहले 2014 में भी किम जोंग 40 दिनों तक पब्लिकली सामने नहीं आए थे और तब भी कई अटकलें लगाई गई थीं।