Hindi News

indianarrative

बर्बाद हो गया Sharif का मुल्क! 32 रुपए महंगा होगा Petrol, क्या गधे पर चलने की है तैयारी?

पाकिस्तान में अब पेट्रोल का दाम बढ़ सकता है

पाकिस्तान (Pakistan) भायनक आर्थिक संकट से घिर चुका है। दुनिया के सामने कटोरा लेकर खड़े पाकिस्तान की अब जो तस्वीर आ रही है वो डराने वाली है। शहबाज सरकार ने आवाम के सिर पर पेट्रोल बम फोड़ दिया है। देश में पेट्रोल-डीजल (Pakistan Petrol Price) की कीतमों में 32 रुपये तक का इजाफा कर दिया गया है। पाकिस्तान अब श्रीलंका की राह पर चल पड़ा है। जिस तरह श्रीलंका में भूचाल आया था अब पाकिस्तान उससे ज्यादा दूर नहीं है। शहबाज शरीफ सरकार ने जैसे ही पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा किया पाकिस्तान के कई हिस्सों में पेट्रोल की कमी हो गई। आलम यह है कई जगहों पर पेट्रोल पंपों पर लंबी लाइनें लगी हुई हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक 16 फरवरी से यह बदलाव हो सकता है। डॉलर के मुकाबले गिरते रुपए के कारण ये महंगाई आने की संभावना है। द न्यूज की रिपोर्ट का मुताबिक मोटर गैसोलीन की कीमत में 12.8 फीसदी प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, डीजल की कीमत में भी 12.5 फीसदी या 32.84 रुपए की बढ़ोतरी हो सकती है। इससे पाकिस्तान में डीजल का दाम 295 रुपए पहुंच जाएगा। पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों के विकल्प के तौर पर गधों को देखा जा रहा है, क्योंकि पाकिस्तान में यह बहुत पाए जाते हैं।

घरेलू कंपनियों को हुआ नुकसान

द न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार ने ईंधन की कीमतों की पिछले पखवाड़े की समीक्षा में पीकेआर 35 प्रति लीटर की भारी वृद्धि की थी। वर्तमान में, सरकार पीकेआर 50 प्रति लीटर पेट्रोलियम लेवी (पीएल) चार्ज कर रही है जबकि जनरल सेल्स टैक्स (GST) अभी तक नहीं लगाया गया है। सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकरी के मुताबिक पेट्रोल की कीमत में और वृद्धि हो सकती है, बशर्ते कि अगली समीक्षा में विदेशी एक्सचेंज रेट को समायोजित किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि एक्सचेंज रेट अधिक था, जो स्थानीय उपभोक्ताओं को किसी भी लाभ या पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में कमी से वंचित कर देगी।

ये भी पढ़े: झटके पर झटका!एक और दर्द से कराहेगी आवाम, शहबाज ने अब फोड़ा 115 अरब का टैक्स बम

मुल्क को मिल सकता है लोन

वहीं मिट्टी के तेल की कीमत 14.8 फीसदी या 28.5 रुपए बढ़कर 217.88 रुपए प्रति लीटर रहने का अनुमान है। इस बीच पाकिस्तान को आईएमएफ से बेलआउट पैकेज की उम्मीद है। कर्ज के लिए पाकिस्तान लगातार उसकी शर्तों को मानता जा रहा है। पाकिस्तान ने 170 अरब रुपए इकट्ठा करने के लिए मंगलवार को नए टैक्स लागू किए हैं।