इंसान से इंसानों को बीमारी होती है. जानवरों से इंसानों को भी बीमारी हो जाती है। लेकिन बहुत कम ऐसे किस्से आपने सुने होंगे, जब एक पौधे या पेड़ के संपर्क में आकर इंसान बीमार हो जाए। ऐसा बहुत कम देखने-सुनने को मिलता है। लेकिन भारत (Kolkata) में ऐसा ही अनोखा मामला देखने को मिला है। एक व्यक्ति को प्लांट की बीमारी हो गई है। डॉक्टर इस मामले पर हैरत जता रहे हैं। एक प्लांट माइकोलॉजिस्ट प्लांट स्पेशलिस्ट फंगल डिजीज का शिकार होने वाला दुनिया का पहला व्यक्ति बन गया है। कोलकाता में 61 वर्षीय व्यक्ति में यह मामला देखने को मिला है। इससे पहले कभी भी पौधों पर काम करने वाला कोई भी व्यक्ति पौधे के कवक से इस तरह प्रभावित नहीं हुआ था। इस नए मामले के सामने आने के बाद इस पर नई रिसर्च शुरू हो गई है। संक्रमण के बाद व्यक्ति की आवाज कर्कश हो गई। खाना निगलने में दिक्कत होती थी और लगातार थकान की भी शिकायत रहती थी। तीन महीने तक इस समस्या से जूझने के बाद उन्हें डॉक्टरों को दिखाया गया।
वहीं, एक्स-रे और सीटी स्कैन के बाद पता चला कि सीटी स्कैन के परिणामस्वरूप गर्दन में पैराट्रेचियल फोड़ा देखा गया, जो सांस लेने के रास्ते को अवरुद्ध कर सकता है, जिससे व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। इसके नमूने को जांच के लिए ‘डब्ल्यूएचओ कोलैबोरेटिंग सेंटर फॉर रिसर्च ऑन फंगस ऑफ मेडिकल इम्पोर्टेंस’ भेजा गया था। यहां से चोंड्रोस्ट्रम पुरपुरिओरिम का उपचार निर्धारित किया गया, जिसके बाद व्यक्ति की स्थिति में सुधार हो रहा है।
यह भी पढ़ें: हिंदू-मुस्लिम का अनोखा साझा विरोध
कोलकाता (Kolkata)के एक निजी अस्पताल के एक शोधकर्ता ने कहा कि पौधों से मनुष्यों में फंगल संक्रमण की पारंपरिक तकनीक इस संक्रमण का सूक्ष्मदर्शी से पता लगाने में विफल रही है, इसलिए यह संक्रमण चिंता का विषय है। हालांकि उस व्यक्ति के संक्रमित होने की जांच चल रही है और रिपोर्ट राज्य के स्वास्थ्य विभाग को भी दे दी गई है।