Memory loss: हम इंसान अपनी मेमोरी (Memory) में सब याद रखते हैं। हमारी मेमोरी (Memory) काफी तेज़ होती है। कंप्यूटर की तरह हमारे दिमाग में भी यादें स्टोर होती रहती हैं। इन्हीं यादों के सहारे हम दिन, महीने, साल और लोगों के नाम तक याद रखते हैं। आपको बॉलीवुड फिल्म गजनी तो याद ही होगी। इसमें लीड एक्टर एक हादसे का शिकार होने के बाद हर 15 मिनट में अपनी याददाश्त खो देता था। हालांकि ये बात फिल्म की है, लेकिन असल ज़िंदगी में भी एक लड़की के सात ऐसा ही हुआ है। वो जून, 2019 से ही एक अलग किस्म के डिसऑर्डर का शिकार है। लड़की की मेमोरी हर 2 घंटे में रीसेट हो जाती है यानि उसे पिछले कुच भी याद नहीं रहता।
सामान्य लोगों के लिए ये बात काफी अजीब लग सकती है लेकिन एक 16 साल की लड़की को अजीबोगरीब किस्म की दिक्कत हो गई। राइली ऑनर (Riley Horner) नाम की लड़की को लगता है कि हर दिन 11 जून, 2019 ही है। ऑनर को क्राउड सर्फिंग के दौरान किसी से धक्का लगा और तब से उसकी दुनिया बदल गई। डांस के दौरान चोट लगते ही उसे अस्पताल ले जाया गया। उसके इलाज के बाद से उसकी याददाश्त (Memory) मिटने की लगी और उसका दिमाग हर 2 घंटे में रीसेट हो जाता है।
View this post on Instagram
मज़े की बात ये है कि सारी मेडिकल कंडीशन सही है और ब्रेन ब्लीडिंग और ट्यूमर जैसी कोई दिक्कत नहीं है। बावजूद इसके लड़की 2 घंटे से ज्यादा कुछ भी याद नहीं रख पाती। यही वजह है कि उसकी ज़िंदगी 11 जून, 2019 से आगे बढ़ती ही नहीं। लड़की का कहना है कि उससे ज्यादा परेशानी उसके माता-पिता के लिए है। ये किसी फिल्म की कहानी जैसा है लेकिन ये राइली के ज़िंदगी की सच्चाई है।
यह भी पढ़ें: दुनिया का ऐसा अनोखा रेस्टोरेंट, जहाँ खाने के चुकाने पड़ते हैं लाखों