Hindi News

indianarrative

गायब हुआ Twitter का ब्लू टिक, विराट कोहली समेत इन हस्तियों के नहीं रहे अकाउंट वेरिफाइड

गायब हुआ Twitter का ब्लू टिक, विराट कोहली समेत इन हस्तियों के नहीं रहे अकाउंट वेरिफाइड

बीती रात ट्वीटर (Twitter) ने दे दिया है बड़ा झटका। बड़ी बड़ी हस्तियों से लेकर कई लोगो का छिन गया है ब्लू टिक। इसके बाद से सोशल मीडिया (Social Media) पर अफरा तफरी मच गई है। आपको बता दें एलन मस्क ने ट्विटर(Twitter) पर बहुत से बदलाव किए हैं। 4 लाख से अधिक विरासत सत्यापित उपयोगकर्ताओं का ब्लू चेक मार्क समाप्त कर दिया गया। कुछ मशहूर हस्तियों को मस्क की ओर से मानार्थ ट्विटर (Twitter) ब्लू सदस्यता की पेशकश की गई है। उन्होंने कहा, मैं व्यक्तिगत रूप से विलियम शैटनर, लेब्रोन जेम्स और स्टीफन किंग के लिए भुगतान कर रहा हूं।

कौन कौन है शामिल है इस लिस्ट में ?

बेयॉन्से, किम कार्दशियन और ओपरा विनफ्रे के साथ पोप को पदावनत किया गया है। रिहाना और टेलर स्विफ्ट के पास अभी भी ब्लू टिक (Twitter) है, लेकिन यह सुनिश्चित नहीं है कि उन्होंने इसे खरीदा या मस्क ने उन्हें रहने दिया। अभिनेत्री हाले बेरी ने ट्वीट किया, मैं कल आप सभी के साथ अप्रमाणित रूप से जुड़ रही हूं। कई अन्य एनबीए खिलाड़ी, जैसे स्टीफन करी, सिय्योन विलियमसन, और जे मोरेंट ने भी अपने नीले चेक खो दिए।

एलन मस्क ने पहले ही किया था खबरदार

आपको बताते चलें कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने इसका ऐलान पहले ही कर दिया था। उन्होंने कहा था कि 20 अप्रैल 2023 के बाद से उन अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिए जाएंगे, जिन्होंने पेड सब्सक्रिप्शन अभी तक नहीं लिया है। दुनिया के सबसे बड़े धनकुबेर एलन मस्क ने इस बात पर जोर देकर कहा था कि यदि ब्लू टिक चाहिए तो इसके लिए मंथली चार्ज देना पड़ेगा। मंथली चार्ज नहीं लेने वाले लोगों का ब्लू टिक हटा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: छंटनी के बाद Twitter की पेड ब्लू टिक सर्विस शुरू, लेकिन लगेगा इतना पैसा