पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने पीएमएल-एन की शीर्ष नेता मरियम नवाज (Maryam Nawaz) को एक कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें लाहौर में मई दिवस पर भाषण के दौरान उनके खिलाफ ‘‘अपमानजनक, झूठे, ओछे और बदनाम करने वाले आरोप’’ लगाने के लिए माफी की मांग की गई है। बुशरा ने नवाज शरीफ की बेटी (Maryam Nawaz) को गुरुवार को नोटिस भेजा। नोटिस में कहा गया है, “मरियम ने इमरान खान के राजनीतिक विरोधियों को फायदा पहुंचाने के लिए बुशरा बीबी और उनके परिवार को बदनाम करने की नीयत से एक बदनामी अभियान शुरू किया है और उन्हें वह एक अपराधी के रूप में देखती हैं।” बुशरा ने मरियम से अपने आरोप वापस लेने और सात दिन के भीतर माफी मांगने या अदालत का सामना करने को कहा है।
नोटिस का जवाब देते हुए पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के मुख्य आयोजक ने एक ट्वीट में कहा, ‘अब वह (बुशरा बीबी) कम से कम अदालत तो जाएंगी जहां उनकी चोरी का पर्दाफाश होगा।’ इमरान खान और बुशरा बीबी की शादी भी इन दिनों में विवादों में चल रही है। आरोप है कि बुशरा के कहने पर इमरान खान ने रेहम खान को तलाक दिया और उनसे शादी की ताकि प्रधानमंत्री बन सकें।
यह भी पढ़ें: इमरान खान ने अब खोली बाजवा की पोल! कहा-पाकिस्तान की सेना के पास टैंक चलाने के लिए नहीं हैं पैसे
पीटीआई नेता फवाद ने कहा कि बुशरा बीबी का राजनीति से कोई लेना देना नहीं था इसके बावजूद मरियम (Maryam Nawaz) ने उन पर आरोप लगाना जारी रखा। इसलिए, बुशरा बीबी ने बेबुनियाद आरोप लगाने के लिए मरियम नवाज को कानूनी नोटिस भेजने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि नोटिस के बाद मरियम के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा।
वहीं पीटीआई नेता फवाद ने मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सिकंदर सुल्तान राजा पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि राजा सत्तारूढ़ गठबंधन के मित्र के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि एक तरफ, वे कहते हैं कि चुनाव के लिए पैसा नहीं है, लेकिन दूसरी तरफ, उन्होंने सरगोधा में चुनाव आयोग के कार्यालय के लिए 320 मिलियन में चार कनाल जमीन खरीदी है। सीईसी पाकिस्तानी लोगों को उनके मतदान के अधिकार से वंचित करने की साजिश रच रहा है।