Hindi News

indianarrative

बिलावल की भारत यात्रा पर भड़के इमरान, कहा, “पड़ोसी देश से ज़लील होकर आए हैं “

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan)

पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों से हलचल मची हुई है। यह हलचल बिलावल के भारत यात्रा को लेकर थी। इसी के चलते अब इमरान खान (Imran Khan) ने बयान जारी कर पाकिस्तान के विदेश मंत्री को खूब खरी खोटी सुना दी है। वही उन्होंने शाहबाज़ शरीफ को भी नहीं बख्शा है। पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो गुरुवार और शुक्रवार को भारत में थे। उन्‍होंने यहां पर चार और पांच मई को आयोजित शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO Summit 2023) के विदेश मंत्रियों की एक मीटिंग में शिरकत की थी। उनके इस दौरे पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की प्रतिक्रिया आई है। इमरान ने कहा है कि बिलावल ऐसे समय में भारत गए जब देश इतने बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। वहीं दूसरी ओर देश के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी इस समय लंदन में हैं। वो यहां पर महाराजा चार्ल्‍स के राजतिलक समारोह में हिस्‍सा लेने गए थे।

भारत में हुए ज़लील

इमरान (Imran Khan) का कहना था कि बिलावल और जरदारी दोनों ने पाकिस्‍तान का अनमोल विदेशी मुद्रा भंडार विदेशी दौरे पर खर्च कर दिया। इन दौरों से देश को जरा भी फायदा नहीं हुआ। इमरान ने सवाल किया कि भारतीय विदेश मंत्री ने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया उससे भारत यात्रा का क्या फायदा हुआ। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एससीओ बैठक में अपनी टिप्पणी में कहा था कि सीमा पार आतंकवाद सहित सभी आतंकवाद के सभी स्‍वरूपों को रोका जाना चाहिए। उन्‍होंने पाकिस्‍तान का नाम लिए बना पाकिस्तान का जिक्र किया था।जयशंकर ने कहा था, ‘हम दृढ़ता से मानते हैं कि आतंकवाद का कोई औचित्य नहीं हो सकता है और सीमा पार आतंकवाद सहित इसके सभी स्‍वरूपों और अभिव्यक्तियों में रोका जाना चाहिए।’ जयशंकर ने बाद में आरोप लगाया था कि पाकिस्तान ने कश्मीर में आतंकवादियों का समर्थन किया। इसके बाद उन्‍होंने कहा कि बिलावल की स्थिति इस पूरे मसले पर ‘पता चला और पता चला’ वाली थी।

किस से पूछकर घूम रहे हैं दुनिया?

इमरान खान (Imran Khan), लाहौर में पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की एक रैली को संबोधित कर रहे थे। जब उन्‍होंने यहां पर अपनी बात रखी। इमरान की रैली का मकसद पाकिस्‍तान के मुख्‍य न्‍यायधीश उमर अता बंदियाल के साथ समर्थन और एकजुटता दिखाना था। इमरान ने अपनी गाड़ी से ही कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित‍ किया। उन्होंने कहा, ‘दुनिया में पाकिस्तान की बेइज्जती हो रही है। बिलावल के भारत जाने पर भारत के विदेश मंत्री का व्यवहार कैसा था, यह हम सब के लिए शर्म की बात है। हम सवाल पूछते हैं बिलावल आप पूरी दुनिया घूम रहे हैं लेकिन पहले यह बताइए कि जाने से पहले आप किसी से पूछते हैं कि आप देश का पैसा घूमने में खर्च कर रहे हैं तो इससे क्या फायदा होगा या नुकसान?’

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान पहुंचते ही बड़बोले बिलावल भुट्टो ने दिखाई औकात! हिंदुस्तान के खिलाफ उगला जहर