Hindi News

indianarrative

America और China के बीच वर्चस्व की एक नई जंग! भारत को होगा इससे यह बड़ा फ़ायदा

America और China के बीच वर्चस्व की एक नई जंग!

क्या हो अगर दो ताक़तवर देश आपस में युद्ध करने लग जाएं? ऐसा ही कुछ अब सुपरपॉवर कहलाए जाना वाला देश अमेरिका (America) और चीन के बीच हो गए ही।। दोनों के बीच व्यापर युद्ध छिड़ गया है। इसके चलते अमेरिका और चीन दोनों देशों ने एक दूसरे पर कई तरह के प्रतिबंध लगाने और अन्य सख्त कदम उठाने लगे हैं। मगर इस युद्ध से सबसे बड़ा फायदा भारत को होता दिख रहा है। इस व्यापार युद्ध को लेकर अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो रायमोंडो और उनके चीनी समकक्ष वांग वेंटाओ ने बृहस्पतिवार को एक-दूसरे की सरकारी नीतियों को लेकर चिंता जताई है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में चीन ने अमेरिकी (America) सलाहकार फर्मों छापे मारे थे और इसके बदलने में दूसरी ओर अमेरिका ने सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी के निर्यात पर रोक लगा दी है। दोनों पक्षों ने कहा कि प्रौद्योगिकी और सुरक्षा पर विवादों को लेकर कोई प्रगति नहीं हुई है। हालांकि, रायमोंडो और वांग ने व्यापार के मुद्दों पर बातचीत को आगे बढ़ाने का वादा किया है। रायमोंडो ने चीन में अमेरिकी कंपनियों के खिलाफ हुई कार्रवाइयों के बारे में चिंता जताई। उनके कार्यालय ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। दूसरी ओर वांग के कार्यालय ने बयान जारी कर सेमीकंडक्टर, निर्यात और व्यापार पर अमेरिकी नीति के बारे में चिंता व्यक्त की।

भारत को होगा इससे यह बड़ा फ़ायदा

चीन और अमेरिका (America) के व्यापार युद्ध से अगर सबसे ज्यादा लाभ किसी देश को होगा तो वह भारत को होने वाला है। इसकी वजह साफ है कि अमेरिका अब चीन से तनाव के चलते अपनी महत्वपूर्ण फर्मों को भारत में लगाने पर विचार कर रहा है। इससे भारत और अमेरिका के बीच व्यापार नई ऊंचाई तक पहुंच सकता है। रोजगार के नए अवसर पैदा होने के साथ ही साथ इससे भारत की आर्थिक तरक्की को और गति मिल सकेगी। साथ ही भारतीय बाजार की पहचान अमेरिकी फर्मों के आने से और व्यापक और ब्रांडेड हो जाएगी। इसका फायदा दूसरे देशों के साथ होने वाले ट्रेड में भी भारत को मिलेगा ।

यह भी पढ़ें: दुनिया के 5G और 6G पर भारी हैं इंडिया के “गुरुजी”, America ने फिर बांधे PM Modi की तारीफ़ के पुल