Cleaning Hacks: दही पाचन के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है। लेकिन इसे फ्रेश खाना ही सेहतमंद होता है। ज्यादा दिन तक रखा दही जरूरत से ज्यादा खट्टा और खराब होने लगता है। ऐसे में इसे खाने से तबीयत बिगड़ने का खतरा होता है। इसलिए ज्यादातर घरों में दही के खट्टा होने पर इसे फेंक दिया जाता है। हालांकि, आप इसे सफाई के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। खासतौर पर रसोई घर की गंदगी को साफ करने के लिए।यदि आप भी दही खराब होने पर इसे फालतू समझकर नाली में बहा देते हैं, तो यह लेख आपके लिए है। यहां हम आपको किचन और उसमें रखे सामानों को दही से साफ (Cleaning Hacks करने के आसान और कारगर तरीकों को बता रहे हैं।
तेल-मसाले के दागो को ऐसे करें साफ़
खाना बनाते वक्त कई बार फर्श पर तेल- मसाले के गिरने से दाग लग जाते हैं। टाइल्स सफेद हो तो इससे छुटकारा पाना और भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप दही यूज कर सकते हैं। इसके लिए दाग वाले जगह पर दही को लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर दही के पानी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाकर दाग को ब्रश की मदद से घिसे। अब इसे साफ गीले कपड़े से पोंछ लें।
दही से धोएं मसाले के डिब्बे
धूल और भाप के कारण मसाले के डिब्बे बहुत जल्दी गंदे हो जाते हैं। यदि इन्हें साफ न किया जाए तो पूरा किचन अपने आप ही गंदा नजर आने लगता है। इसलिए हर दो-तीन हफ्ते में इन्हें साफ करना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में इसे कम समय में साफ करने के लिए डिब्बे को को थोड़े समय के लिए हल्के गर्म पानी में डालकर छोड़ दें। फिर दही में बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट तैयार करें, और इसे स्पंज से डिब्बे पर लगाकर हल्के हाथ से रगड़कर साफ करें।
चूल्हे-टाइल्स के धब्बो को ऐसे करें साफ़
किचन में भाप, तेल-मसाले के कारण चूल्हे के आसपास लगे टाइल्स और कैबिनेट बहुत ज्यादा चिपचिपे हो जाते हैं। इसे सिर्फ पानी से साफ करना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में आप इसकी सफाई के लिए दही का यूज कर सकते हैं। इसके लिए जरूरत के अनुसार एक कटोरे में दही लें और इसमें डिटर्जेंट को मिला लें। अब इस पेस्ट को प्रभावित जगहों पर लगाकर स्पंज से साफ कर लें।
यह भी पढ़ें: Cleaning Tips:एग्जॉस्ट फैन पर जमी चिकनाई का अब मिनटों में होगा सफाया, कम मेहनत में यूं करें चकाचक