वित्त मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल मई के महीने में देश का सकल वस्तु एवं सेवा कर (GST) राजस्व पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 12% की वृद्धि दर्ज करते हुए 1.57 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया है।
लगातार 14 महीनों के लिए 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का मासिक जीएसटी राजस्व दर्ज किया गया है, जो देश में हो रही आर्थिक गतिविधियों की तेज़ गति को दर्शाता है।
जीएसटी लागू होने के बाद से 5वीं बार 1.5 लाख करोड़ रुपए का कलेक्शन पार कर लिया गया है।
सरकार ने आईजीएसटी से 5,369 करोड़ रुपए सेंट्रल जीएसटी और 29,769 करोड़ रुपए स्टेट जीएसटी का सेटल किया है। आधिकारिक बयान में बताया गया है कि नियमित निपटान के बाद मई 2023 में केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी 63,780 करोड़ रुपये और एसजीएसटी 65,597 करोड़ रुपये हैं।
वित्त मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि महीने के दौरान वस्तु के आयात से राजस्व 12% अधिक था और घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व पिछले साल इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से राजस्व की तुलना में 11% अधिक है।