Video: पिछले कुछ दिनों से फ्लाइट्स में ऐसे मामले प्रकाश में आए हैं, जिसके चलते हवाई यात्रा खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। पिछले कुछ महीनों में इतने अजीबोगरीब वीडियो वायरल हुए हैं, जिन्हें आप देखकर खुद हैरान हो गए होंगे। इसी कड़ी में एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। यह पूरा मामला विस्तारा फ्लाइट का है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक शख्स जोर-जोर से चिल्लाता हुआ नजर आ रहा है।
वहीं विमान में मौजूद फ्लाइट अटेंडेंट शख्स को शांत करवाते हुए नजर आ रही है। दरअसल, इस वीडियो (Video) में चिल्लाता हुआ शख्स एक लड़की का पिता है, जो दूसरे व्यक्ति पर चिल्ला रहा है, क्योंकि कथित तौर पर उसने उसकी बेटी को गलत तरीके से छुआ था। वीडियो में शख्स अपनी बेटी के लिए एक अन्य व्यक्ति से भीड़ गया और जोर-जोर से चिल्ला कर पूछ रहा है कि हाउ डेयर यू. वहीं दोनों व्यक्तियों के बीच फ्लाइट अटेंडेंट बीच-बचाव करती हुई वीडियो में नजर आ रही है।
Mid-air brawl: 2 pax 22a man & 23a girl; she ws eating her meal & started pushing 22a seat by her legs, 22a pax ws sleeping & woke up & said don’t u hav manners etc. So her parents got offended & started shouting aggressively, willing to beat him; crew called th captain (vistara) pic.twitter.com/tKUnqAqRed
— Men’s Rights Professionals® (@MensRightsBlitz) June 30, 2023
हालांकि फ्लाइट अटेंडेंट की तरफ से मामले को शांत कराने की कोशिश विफल नजर आ रही है। यह वायरल वीडियो (Video) विस्तारा फ्लाइट का बताया जा रहा है। वीडियो में पिता और बेटी अलग-अलग सीट पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं और बेटी को किसी ने गलत तरीके से छू दिया, जिसके चलते उसके पिता आगबबूला हो गए। वहीं फ्लाइट अटेंडेंट मामले को शांत कराती हुई नजर आ रही है। इस घटना को फ्लाइट में एक यात्री ने रिकॉर्ड किया जब अज्ञात व्यक्ति दो फ्लाइट अटेंडेंट के साथ तीखी बहस कर रहा था। गुस्साए यात्री को अपनी हताशा व्यक्त करने के लिए कई बार फ्लाइट क्रू पर अपशब्द कहते हुए रिकॉर्ड किया गया है।
यह भी पढ़ें: Viral Video: पुणे स्टेशन पर सुरक्षाकर्मियों ने सोते हुए यात्रियों पर डाला पानी, वीडियो देख भड़के लोग