Hindi News

indianarrative

Vastu Tips: घर में उग गया पीपल का पेड़? रहे टेंशन फ्री, ऐसे हटाएंगे तो नहीं होगा कोई नुकसान

पीपल का पौधा अगर घर में उग जाये तो क्या करे

Vastu Tips: हिन्दू धर्म में सबसे ज्यादा पीपल के पेड़ को पूजनीय माना गया है और इसे सभी अन्य पेड़ों में श्रेष्ठ बताया गया है। मान्यता है कि पीपल के पेड़ पर सभी देवी-देवताओं का वास होता है। इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र में भी पीपल के वृक्ष का बहुत महत्व बताया गया है। यही वजह है कि पीपल के पेड़ को कभी काटाना नहीं चाहिए। वैसे अगर आपके घर में भी पीपल का पेड़ उग जाए तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि बिना कोई वास्तु दोष लगे आप पीपल के पेड़ को कैसे घर से हटा सकते हैं।

पीपल के पेड़ को कैसे हटाएं?

हिन्दू धर्म में जहां पीपल के पेड़ को शुभ माना जाता है तो वहीं ज्योतिष के मुताबिक इसका घर में उगना बेहद अशुभ माना गया है। ज्योतिष की मानें तो अगर फिर भी आपके घर मे पीपल का पेड़ उग गया है तो इसे पहले थोड़ा बड़ा होने दें। उसके बाद इसे मिट्टी सहित खोदकर घर से दूर किसी दूसरी जगह पर लगा दें। इससे पेड़ भी बचा रहेगा साथ ही ऐसा करने से आपके घर पर वास्तु दोष भी नहीं लगेगा।

घर में आ गया है पीपल का पेड़ तो करें ये उपाय

-ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में पीपल का पेड़ होना आर्थिक तंगी का कारण बनता है। साथ ही घर-परिवार के सदस्यों की तरक्की में बाधा आती है। लेकिन अगर आपके घर में पीपल का पेड़ उग गया है तो रविवार के दिन पहले पीपल के पेड़ की पूजा करें उसके बाद उसे कटवा दें।

ये भी पढ़े: आखिर क्यों पीपल का पेड़ बिना मिट्टी के दीवार पर उग जाता है,वजह है बेहद खास

-अगर आपके घर में बार-बार पीपल का पेड़ उग जा रहा है तो ऐसे में आप 45 दिनों तक इस पौधे की पूजा करें साथ ही उस पर कच्चा दूध चढ़ाते रहें। फिर 45 दिनों के बाद इस पौधे को जड़ सहित उखाड़कर किसी दूसरे जगह पर लगा दें। इससे भी वास्तु दोष नहीं लगेगा।

-अगर आपके घर में पूर्व दिशा की ओर पीपड़ का पेड़ उग जाए तो इससे घर में डर का माहौल बन जाता है। ऐसे में इस पेड़ की विधि-विधान से पूजा करने के बाद उसे कटवा दें।