Cleaning Hacks: मानसून आते ही लकड़ी के फर्नीचर या फ्लोरिंग की ख़ास देखभाल करनी पड़ती है। वैसे तो रोज़ाना ही सफाई (Cleaning Hacks) होती है लेकिन नबर्सात के मौसम में ज़्यादा ध्यान से करनी होती है। जिनके यहां वुडेन फ्लोरिंग होती हैं उनकी तो मेहनत ही डबल हो जाती है। क्योंकि पानी और उमस लकड़ी को बहुत जल्दी डैमेज करने का काम करते हैं। इसलिए इसके जोखिम को कम करने के लिए कारगर उपायों का पता होना, और वक्त पर इसका उपयोग करना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में यहां बताए गए टिप्स आपको वुडन फ्लोर को सालों साल तक सुरक्षित रखने में मददगार साबित हो सकते हैं।
इस से लगाएं पोछा
बारिश के मौसम में अपने वुडन फ्लोरिंग को पोछने के लिए माइक्रोफाइबर क्लॉथ का इस्तेमाल करें। यह अतिरिक्त पानी को छोड़े बिना फर्श को अच्छी तरह से साफ करता है। साथ ही पोछा लगाने के लिए पानी में एथेनॉल या वुडन कंपनी द्वारा सुझाए गए फ्लोर क्लीनर को ही मिलाए। इससे लकड़ी पर मॉइश्चर जमा नहीं होता है, और यह फूलने या फंगस से बची रहती है। साथ ही ध्यान रखें कि वुडन फ्लोरिंग को 2-3 दिन के अंतराल में पोछना सेफ होता है।
समय-समय पर पॉलिश
वुडन फ्लोरिंग को समय-समय पर पॉलिश कराना इसके देखभाल का सबसे अहम हिस्सा है। इससे फ्लोर की चमक भी बनी रहती है, साथ ही बारिश के दिनों में यह फूलता नहीं है, और ना ही फंगस लगने का खतरा होता है।
रूम में वेंटीलेशन
लकड़ी के फर्श को लंबे समय तक सेफ रखने के लिए रूम में वेंटीलेशन की व्यवस्था होना बहुत जरूरी है। खासतौर पर बारिश के दौरान जब उमस से लकड़ी के फूलने का खतरा ज्यादा होता है। ऐसे में खिड़की दरवाजों को दिन में कुछ समय के लिए खुला रखें। इसकी अलावा आप इलेक्ट्रिक डिह्युमिडीफायर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Cleaning Hacks: बर्तनो से नहीं साफ़ हो रही है चिकनाई? बस इस्तेमाल कर लें यह चीज़, नई जैसी दिखने लगेगी कढ़ाई