Hindi News

indianarrative

किंग कोबरा और अजगर के बीच हुई ऐसी भयानक लड़ाई, फिर वो हुआ जो कभी नहीं देखा होगा

King Cobra And Python

सोशल मीडिया (Social Media) की दुनिया लाखों वीडियो से भरी पड़ी है। यहां हर रोज बड़ी तादाद में वीडियो देखे और अपलोड किए जाते हैं। इनमें कुछ तो ऐसे होते हैं जो आते ही छा जाते हैं और महीनों तक देखे जाते हैं। लेकिन इस बीच अब  एक ऐसा ही पोस्ट हर तरफ छाया हुआ, जो खतरनाक किंग कोबरा और अजगर की लड़ाई से जुड़ा है। दोनों के बीच लड़ाई में ऐसा कुछ होता है जो शायद पहले कभी नहीं देखा होगा। वायरल हो रहे पोस्ट में देख सकते हैं कि किंग कोबरा और अजगर के बीच काफी खतरनाक लड़ाई देखने को मिली है।

हाल ही में एक IFS अधिकारी ने अजगर और किंग कोबरा की उस भयानक लड़ाई की तस्वीर ट्वीट की, जिसमें दोनों ही जीत गए! अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर दोनों कैसे जीत गए? दरअसल, इस लड़ाई में दोनों सांप मर गए। जहां अजगर ने किंग कोबरा का दम घोंट दिया, वहीं कोबरा ने उसे काट लिया।इस तस्वीर भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी सुशांत नंदा (@susantananda3) ने 7 जुलाई को ट्विटर पर पोस्ट की। उन्होंने कैप्शन में बताया – अजगर ने किंग कोबरा का दम घोंट दिया, जबकि कोबरा ने उसे काट लिया। दोनों ही सांप मर गए, एक की मौत दम घुटने से हुई तो दूसरा जहर से मर गया। और इसी तरह हम लोग एक दूसरे को खत्म कर देते हैं। इतिहास गवाह है ऐसे पागलपन का…।

ये भी पढ़े: व्यक्ति ने खोल रखा था पर्सनल चिड़ियाघर, पालतू जानवरो ने ही ले ली जान

किंग कोबरा दूसरे सांपों को खाने के लिए कुख्यात

कोबरा और अजगर की यह तस्वीर देखकर जहां तमाम यूजर सन्न रह गए, वहीं कई यूजर्स अधिकारी की बात से सहमत नजर आए। जब एक यूजर ने पूछा – क्या सांप एक दूसरे को मार देते हैं? तब आईएफएस अफसर ने जवाब में लिखा – हां, सांप एक दूसरे को जान से मार देते हैं। उन्होंने आगे कहा- जो सांप दूसरे सांपों को खाते हैं उन्हें ओफियोफैगस कहा जाता है। इस शब्द का मतलब ही ‘सांप खाना’ होता है। वैसे भी किंग कोबरा दूसरे सांपों को खाने के लिए कुख्यात है।