Hindi News

indianarrative

Pakistan के झूठ की खुली पोल! इराक नहीं खरीद रहा चीन का ‘कबाड़’ JF-17 फाइटर जेट

इराक नहीं खरीदेगा पाकिस्तान से जेट

पाकिस्तान से ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई की इराकी सरकार जल्द ही पाकिस्तानी सरकार से 12 जेएफ-17 थंडर ब्लॉक-3 लड़ाकू विमानों को खरीदेगा। इसके लिए 66.4 करोड़ डॉलर की कीमत बताई जा रही थी। लेकिन अब इराकी वायुसेना ने कहा है कि इराक जेएफ-17 थंडर लड़ाकू विमान की खरीद में पाकिस्तान को शामिल नहीं करेगा। इराकी वायुसेना के सूत्रों ने कहा कि इस तरह के विमान खरीदने को लेकर कोई योजना, बातचीत, चर्चा और निश्चित रूप से कोई समझौता नहीं है।

अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा कि यह खबर पिछले साल की है। तब रक्षा मंत्री जुमा इनाद का कार्यकाल था, लेकिन वह 27 अक्टूबर 2022 को खत्म हो चुका है। इराकी वायुसेना के एक सूत्र ने कहा, ‘रक्षा मंत्री थाबित अल अबासी ने जेएफ-17 की खरीद के लिए पाकिस्तान को शामिल नहीं किया है और न ही करेंगे।’ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि इराक ने पाकिस्तानी कंपनी के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट किया है, जिसे जेएफ-17 ब्लॉक- 3 माना जाता है।

राफेल पर भी वायुसेना की नजर

फोर्ब्स ने अपनी रिपोर्ट में यह तक कहा था कि इराकी एयरफोर्स JF-17 या राफेल फाइटर जेट खरीद सकती है। सितंबर 2021 में पाकिस्तान के द नेशन अखबार ने अपनी रिपोर्ट में सबसे पहले पाकिस्तान और इराक के बीच डील का दावा किया था। हाल में यह रिपोर्ट तब आई है जब दो महीने पहले इराकी मीडिया ने कहा था कि अभी भी इराक 14 राफेल विमान खरीदने का इच्छुक है और इसको लेकर 2021 से बातचीत हो रही है।

ये भी पढ़े: Pakistan की करेंसी इन छोटे देशो के आगे भी पड़ी कमज़ोर

चीन-पाकिस्तान ने मिल कर बनाया विमान

रसूल ने यह भी कहा था कि फ्रांस समेत कई देशों से आधुनिक सैन्य उपकरण खरीदे जा सकते हैं। इसने यह भी संकेत मिले थे कि इराक एक से ज्यादा देशों से लड़ाकू विमान खरीद सकता है। जेएफ-17 फाइटर जेट का निर्माण चीन और पाकिस्तान ने मिल कर किया है। पाकिस्तान ने अपने जेएफ-17 को नाइजीरिया को निर्यात किया है। अब आगे यह इस जेट को मलेशिया, अजरबैजान और म्यांमार को बेचने की संभावना खोज रहा है।