Hindi News

indianarrative

Terrorism को लेकर इजरायल और इतालवी विदेश मंत्रियों के बीच मुलाकात!

Terrorism के मुद्दे पर इटली और इजराइल के बीच वार्ता

Terrorism को लेकर Israel और इतालवी विदेश मंत्रियों के बीच 14 जुलाई को वार्ता हुई,जिसमें ईरान में बढ़ते आतंक को लेकर बातचीत की गई। इजराइली विदेश मंत्री एली कोहेन 14 जुलाई की शाम को रोम में अपने इतालवी समकक्ष एंटोनियो तजानी के साथ मुलाकात की।

कोहेने ने कहा कि इटली (Italy) यूरोप के अग्रणी देशों में है साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्षेर में प्रभावशाली भी।साथ ही उन्होंने कहा कि वार्ता काफी अच्छा रहा। दोनों देशों के हितों में योगदान को लेकर चर्चा भी हुई,साथ ही इजराइल राज्य की स्थिति को मजबूत करने की दिशा में सकारात्मक बातचीत हुई। इस सफल वार्ता के लिए इजराइल की विदेश मंत्री ने इतालवी सरकार को धन्यवाद भी दिया।

आतंकवाद को ख़त्म करने को लेकर हुई चर्चा

इजरायल (Israel) के विदेश मंत्री एली कोहेन ने कहा कि उन्होंने सुरक्षा,अर्थव्यवस्था और ऊर्जा के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग के विस्तार और तेहरान में आतंक के खिलाफ साथ में लड़ाई लड़ने पर अपनी सहमति जताई है। दोनों देशों ने आतंक को जड़ से खात्मा करने पर अपनी सहमति जताया।

सकारात्मक वार्ता के लिए इतालवी सरकार को धन्यवाद

एली कोहेन ने कहा कि ,इटली यूरोपियन देशों में अग्रणी है,साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्रों में भी इटली काफी प्रभावशाली देशों में से है। दोनों देश एक-दूसरे के हितों और योगदान के लिए साथ मिलकर काम करेंगे और स्थिति को मजबूत करेंगें। वहीं, उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर इजरायल राज्य का समर्थन करने और मजबूत करने के प्रयासों के लिए व्यक्तिगत रूप से इतालवी सरकार और विदेश मंत्री तेजानी को धन्यवाद दिया।

देश की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता

मंत्री तजानी ने कहा कि इजरायल के साथ मजबूत दोस्ती जिसने हमेशा इटली को राजनीतिक और आर्थिक रूप से दोनों देशों को जोड़ा है। साथ ही तजानी ने कहा कि इजरायल की सुरक्षा इटली की प्राथमिकताओं में से एक है।

यह भी पढ़ें-Pakistan का नाम लेकर आतंकवाद पर खूब गरजे PM Modi, जमकर सुनाई खरी खोटी