UGC NET जून 2023 का परिणाम कल यानी 26 या फिर 27 जुलाई को प्रकाशित कर दिया जाएगा। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद अभ्यर्थी यूजीसी नेट के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। बता दें कि यह परीक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए पास करना जरूरी होता है।
यूजीसी नेट 2023 जून का रिजल्ट अभी जारी नहीं किया गया है। यूजीसी नेट परीक्षा के अभ्यर्थी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, बीते दिनों यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने कहा था कि यूजीसी नेट का रिजल्ट 26 या फिर से 27 जून को जारी कर दिया जाएगा।
ऐसे में उम्मीद ये जताई जा रही है कि यूजीसी नेट का परिणाम कल यानि 26 जुलाई को शाम तक या फिर 27 जुलाई की सुबह तक जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।
परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए अभ्यर्थी को रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी। एनटीए की तरफ से प्रोविजनल आंसर-की 6 जुलाई को जारी की गई थी 83 विषयों के लिए परीक्षा भारत के 181 शहरों में आयोजित की गई थी। इस बार कुल 6 लाख 39 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था।
यूजीसी नेट 2023 की परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी। पहले चरण की परीक्षा 13 जून से 17 जून तक आयोजित की गई थी। जबकि दूसरे चरण की परीक्षा 19 जून से 22 जून 2023 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया था। किसी भी सेंटर से नकल की खबर सामने नहीं आई थी।
रिजल्ट के साथ एनटीए द्वारा सभी विषयों के कट-ऑफ अंक भी जारी किए जाएंगे। ऐसे में परीक्षा में शामिल हुए सभी अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए।
असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी नेट पास करना जरूरी
आपको बता दें कि यूजीसी नेट और जेआरएफ की परीक्षा पास करनी उन अभ्यर्थियों के लिए जरूरी होता है जो विवि और डिग्री कॉलेज में निकलने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं।
यूजीसी नेट जून 2023 रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। फिर इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। यूजीसी नेट और जेआरएफ जून 2023 की पीडीएफ डाउनलोड करें, इसके बाद अपना रोल नंबर सर्च करें। अगर नेट और जेआरएफ के लिए आपका चयन हुआ होगा तो रोल नंबर दिख रहा है।
यह भी पढ़ें-Video: दिल्ली मेट्रो में लड़की ने करी ऐसी हरकत, देख कर हक्का बक्का रह गए लोग