Hindi News

indianarrative

Sachin Tendulkar ने दी Stuart Broad को खास अंदाज में विदाई।

Sachin Tendulkar ने दी Stuart Broad को खास अंदाज में विदाई।

दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज Stuart Broadने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई एशेज 2023 उनके टेस्ट करियर की आखिरी सीरीज थी।

पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 49 रन से हराया। Stuart Broad ने अपने आखिरी टेस्ट में ऐसा कमाल कर दिखाया जो आज से पहले 146 साल के टेस्ट इतिहास में कोई भी नहीं कर सका। पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 49 रन से हराकर सीरीज बराबरी पर खत्म की।

बता दें कि Stuart Broad ने बल्लेबाजी करते हुए आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर अपनी पारी का अंत किया और गेंदबाजी में भी एक विकेट हासिल कर अपने आखिरी मैच को यादगार बनाया।

स्टुअर्ट ब्रॉड के संन्यास के बाद कई दिग्गज उनको लेकर पोस्ट शेयर कर रहे है। इस कड़ी में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है, जिन्होंने बेहद ही शानदार अंदाज में ब्रॉड को फेयरवेल मैसेज किया है। सचिन ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर स्टुअर्ट की जमकर तारीफ की है।

दरअसल, क्रिकेट के भगवान कह जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने सोमवार को देर रात ट्विटर पर एक खास पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उनकी खूब तारीफ की।

सचिन ने कहा कि एक अद्भुत करियर का अंत हो गया। स्टुअर्ट जिनकी बेहतरीन स्पैन और जज्बे से गेंदबाजी करना हमेशा के लिए क्रिकेट इतिहास में याद रखा जाएगा। आपने बेहद ही बेमिसाल तरीके से करियर का अंत किया। आने वाली पारियों को इंजॉय करिए।

इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर ने बेन स्टोक्स के लिए भी एक मैसेज लिखा। उन्होंने लिखा, इंग्लैंड टीम शुरुआत में 0-2 से पीछे चल रही थी, लेकिन जिस तरह से इंग्लैंड ने मैच में वापसी की ये ही दर्शाता है कि टेस्ट क्रिकेट का लेवल अलग है जहां कभी भी कुछ भी पलट सकता है। ये सीरीज काफी सालों तक याद की जाएगी।

यह भी पढ़ें-क्रिकेटर Stuart Broad को अभी भी सपने में आते हैं युवराज सिंह! कहा-काश ऐसा न होता।