Hindi News

indianarrative

सड़क हादसे के बाद Rishabh Pant के कारनामों से फैंस में खुशखबरी,प्रैक्टिस करते दिखे पंत।

हादसे के बाद Rishabh Pant ने किया प्रैक्टिस

पिछले साल 30 दिसंबर को सड़क हादसे के बाद Rishabh Pant काफी दिनों तक बेडरेस्ट में थे। लेकिन ऋषभ पंत ने एख बार फिर से नेट प्रैक्टिस करके सबको चौंका दिया है। ऋषभ न सिर्फ प्रैक्टिस कर रहे हैं,बल्कि 140 की रफ्तार से आ रहे गेंदों का भी सामना कर बखूबी कर रहे हैं। जिसके बाद पंत के फैंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

Rishabh Pant विश्व कप 2023 में अपनी वापसी को लेकर लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं। ऐसे में अब पंत 140 किमी प्रति घंटे से अधिक गति वाली गेंदों का सामना कर रहे हैं। इससे पहले बीसीसीआई ने भी पंत की रिकवरी को लेकर जानकारी दी थी।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पिछले महीने ऋषभ पंत की रिकवरी को लेकर अपडेट जारी किया था। बीसीसीआई ने बताया कि पंत ने अपनी बल्लेबाजी की प्रैक्टिस फिर से शुरू कर दी है। इससे भारतीय क्रिकेट जगत में खुशी का माहौल है।

हादसे के बाद पहली बार प्रैक्टिस

पिछले साल दिसंबर में अपनी भीषण कार दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत पहली बार है कि उन्होंने प्रैक्टिस शुरू की। अब एक साइट ने दावा किया है कि पंत अब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में नेट पर 140 किमी प्रति घंटे से अधिक गति वाली गेंदों का सामना कर रहे हैं।

फैंस में क्या हो रही है चर्चा

एक यूजर ने लिखा कि मुझे उम्मीद है कि लीजेंड वापस आएगा। एक अन्य फैन ने पूछा कि क्या विश्व कप के लिए वापसी का कोई मौका है? एक अन्य फैन ने लिखा कि “अगर इसमें कुछ समय लगता है तो ठीक है, कृपया इसमें जल्दबाजी न करें… उन्हें खोना नहीं चाहते। वह क्रिकेट और विशेषकर टेस्ट क्रिकेट में बहुत उत्साह लाते हैं।”

30 दिसंबर 2023 को हुआ था भीषण कार दुर्घटना

Rishabh Pant का पिछले साल 30 दिसंबर को दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर भीषण कार दुर्घटना हो गया था। जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनके शरीर पर कई चोटें आई थी।हालांकि प्रैक्टिस शुरु करने के बाद भी पंत की वापसी की तारीख अभी भी काफी दूर नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें-भारतीय मूल के वो 5 क्रिकेटर जिन्होंने West Indies टीम में लगाया चार चांद।