Hindi News

indianarrative

किस बल्लेबाज को लेकर Yuvraj Singh सिंह ने की बड़ी भविष्यवाणी!

Yuvraj Singh ने की बड़ी भविष्यवाणी

वन-डे विश्व कप 2023 के लिए Yuvraj Singh सिंह ने बड़ी भविष्यवाणी की है। युवराज ने कहा है कि एक ऐसा खिलाड़ी भारतीय टीम में मौजूद है जिसका बल्ला विश्वकप में गरजेगा। भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने रोहित को लेकर बड़ी बातें कह डाली। उन्होंने कहा कि 2019 के विश्वकप में रोहित का बल्ला काफी चला था,उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 5 शतक बनाए थे।

वर्ल्ड कप 2023 और एशिया कप 2023 से ठीक पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का साथ मिल गया है। युवराज सिंह (Yuvraj Singh)का मानना है कि 2019 वर्ल्ड कप की तरह इस वर्ल्ड कप में भी रोहित के बल्ले से रन निकलेंगे। इस वर्ल्ड कप में रोहित 2019 वर्ल्ड कप की तरह शानदार प्रदर्शन करेंगे।

युवराज ने रोहित शर्मा की तारीफ की

युवराज सिंह (Yuvraj Singh)ने एक चैनल पर बात करते हुए कहा, “मैं समझता हूं की रोहित शर्मा अभी फ्रॉर्म में नहीं हैं। पिछली बार भी 2019 वर्ल्ड कप से पहले, वह आईपीएल में अच्छी फॉर्म में नहीं थे और मैंने उनसे कहा था कि कुछ स्पेशल आ रहा है, बस अच्छे जोन में रहे और उन्होंने वर्ल्ड कप में 4-5 शतक लगाए थे। इस वक्त भी वो अच्छे फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन वो वर्ल्ड कप में रन बनाएंगे।”

केएल राहुल और सूर्या का नाम चौथे स्थान पर

युवराज सिंह चार नंबर के बल्लेबाज पर कहा, “अगर ऋषभ पंत चोटिल नहीं हुए होते उन्होंने चार पर बल्लेबाजी कराई जा सकती थी, लेकिन अब चार और पांच नंबर पर अभी भी सवालों के घेरे में हैं, फिर भी केएल राहुल को चार नंबर पर खिलाया जा सकता है। सूर्यकुमार को भी ट्राई किया जा सकता है। चार नंबर डबल रोल प्ले करता है। उसे इनिंग बनानी भी पड़ती है और खत्म भी करनी होती है।”

रोहित ने 2019 में मचाया था गदर

रोहित शर्मा ने 2019 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक बनाने वाले खिलाड़ी थे। रोहित ने 9 परियों में 81 की औसत और 98.33 की स्ट्राइक रेट से 648 रन बनाए थे। शर्मा ने टूनामेंट के दौरान रिकॉर्ड एक अर्धशतक और 5 शतक जड़े थे। ऐसे में युवराज सिंह को लगता है कि रोहित शर्मा भारतीय पिचों पर दमदार प्रदर्शन करेंगे। युवराज को लगता है कि इस बार भी विश्वकप के दौरान रोहित शर्मा का बल्ला गेंदबाजों पर कहर बरपाएगा।

क्रिकेट प्रेमियों को रोहित के रणबांकुरे से काफी  उम्मीद

विश्व कप 2023 की मेजबानी इस बार भारत करने जा रहा है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रहा है। विश्व कप को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है। फैंस को भारतीय टीम से काफी उम्मीद भी है। भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को रोहित एंड कंपनी से उम्मीद है कि 2013 के बाद से चले आ रहे आईसीसी खिताब जीतने के सूखे को खत्म करेगी। घरेलू सरजमी पर वनडे वर्ल्ड कप जीतकर एक बार फिर इतिहास रचेगी। हालांकि टीम इंडिया चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है।

यह भी पढ़ें-Team India के ख़िलाफ पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सरफराज ने उगला जहर!