आगामी 5 अक्टूबर से ODI World Cup 2023 होने वाला है। इस बार भारत विश्व कप की मेजबानी कर रहा है। ऐसे में खिलाड़ियों को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। कई पूर्व क्रिकेटर विश्वकप में खेलने वाले खिलाड़ी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी करने में लगे हुए हैं। ऐसे में Tilak Varma को लेकर भी भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने बड़ी भविष्यवाणी की है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भले ही भारत को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस सीरीज में एक युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि तिलक वर्मा (Tilak Varma)हैं,जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में डेब्यू किया है।
रॉबिन उथप्पा ने की तिलक वर्मा को लेकर बड़ी भविष्यवाणी
Tilak Varma के इस शानदार परफॉर्मेंस को देख पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने विश्व कप की टीम में मौका देने की मांग कर दी है। रॉबिन ने तिलक वर्मा को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।दरअसल पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा(Robin Uthappa) ने तिलक वर्मा को लेकर जियो सिनेमा पर बातचीत करते हुए कहा है कि निश्चित तौर पर सेलेक्टर्स को तिलक वर्मा के नाम पर विचार करना चाहिए।टीम में काफी समय से ऐसे खिलाड़ी की तलाश थी। उन्होंने कहा कि तिलक वर्ममा इस कैटेगरी में बिल्कुल फिट बैठ रहे हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में तिलक वर्मा ने इंटरनेशनल डेब्यू कर जमकर महफिल लूटी। हर एक मैच में तिलक ने कमाल की बल्लेबाजी की। पहले टी-20 में 39 रन, दूसरे टी-20 में 51 रन, तीसरे टी-20 में नाबाद 49 रन, चौथे मैच में 7 रन और पांचवें टी-20 में 27 रन की पारी खेली।
भारतीय टीम का अगला मिशन एशिया कप औऱ World Cup 2023 है। तिलक वर्मा ने वनडे में अपना डेब्यू नहीं लिया है,वहीं,भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का फिटनेस अभी भी संशय में है। ऐसे में तिलक वर्मा को एशिया कप के लिए चुना जाना कोई अचंभित करने वाला खबर नहीं होगा।
यह भी पढ़ें-सीरीज हारने के बाद अपने ही बयान के कारण ट्रोल हुए Hardik Pandya,पूर्व क्रिकेटर ने लगाई फटकार।