Hindi News

indianarrative

देखें: मोरारी बापू की रामकथा में पहुंचे ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक, ‘जय सियाराम’ के लगाए नारे

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (PM Rishi Sunak)

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (PM Rishi Sunak) मंगलवार को कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के जीसस कॉलेज में आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू की ‘रामकथा’ में शामिल हुए। इस दौरान सुनक ने मोरारी बापू की व्यासपीठ पर ‘जय सियाराम’ का नारा लगाते हुए पुष्पांजलि भी अर्पित की। उन्होंने कहा कि उनकी हिंदू आस्था उनके जीवन के सभी पहलुओं का मार्गदर्शन करती है और उन्हें देश के शासनाध्यक्ष के तौर पर बेहतरीन कार्य करने की प्रेरणा देती है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भारत के स्वतंतत्रा दिवस के दिन इस कार्यक्रम के संयोग को भी रेखांकित किया। ‘रामकथा’ में जुटी भीड़ के सामने सुनक ने अपना संबोधन शुरू करते हुए कहा, ‘बापू, मैं यहां पर एक प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं बल्कि हिंदू के तौर पर आया हूं।’

सुनक (PM Rishi Sunak) ने व्यास पीठ पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने अपने संबोधन में सबसे पहले जय सिया राम का जयकारा लगाया। उन्होंने कहा कि एक प्रधानमंत्री के रूप में कार्य करना बड़ा कठिन होता है, इसलिए मुझे आशीर्वाद दें। उन्होंने कहा कि मुरारी बापू की रामकता में उपस्थित होना मेरे लिए सम्मान और खुशी की बात है।

मेरी डेस्क पर रहते हैं गणेश जी

ऋषि सुनक (PM Rishi Sunak) ने मुरारी बापू से कहा कि जैसे आपके मंच पर गोल्डन हनुमान जी का चित्र है, उसी तरह 11 डाउनिंग स्ट्रीट में, मैं अपनी डैस्क पर भगवान गणेश जी की एक मूर्ति रखता हूं और इस पर मुझे गर्व है। उन्होंने कहा, ‘बापू आपके आशीर्वाद से हमारे ग्रंथों ने जो एक लीडर के लिए काम सुझाए हैं, वो मैं करने का प्रयास कर रहा हूं। आपकी ऊर्जा मुझे प्रेरणा देती है। आपने पिछले हफ्ते भारत में 12 ज्योतिर्लिंग में घूम घूमकर रामकथा की और इसके लिए 12000 किलोमीटर का भ्रमण किया। मैं सोचता रहा कि काश मैं भी उस यात्रा में वहां मौजूद होता।’

भगवान राम मेरे लिए प्रेरणादायी

ऋषि सुनक ने कहा कि भगवान राम हमेशा उनके लिए एक प्रेरणादायक व्यक्ति रहेंगे। मैं आज यहां से उस रामायण को याद करते हुए जा रहा हूं जिस पर बापू बोलते हैं, साथ ही भगवद गीता और हनुमान चालीसा को भी याद करता हूं। मेरे लिए भगवान राम हमेशा जीवन की चुनौतियों का साहस के साथ सामना करने, विनम्रता के साथ शासन करने और निस्वार्थ भाव से काम करने के लिए एक प्रेरणादायक व्यक्ति रहेंगे।

मोरारी बापू ने पीएम को भेंट की शिवलिंग

ऋषि सुनक ने मंच पर आरती में भी हिस्सा लिया। मोरारी बापू ने उन्हें ज्योतिर्लिंग राम कथा यात्रा के पवित्र प्रसाद के रूप में सोमनाथ मंदिर से एक पवित्र शिवलिंग भेंट किया।

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन-चीन का रिश्ता खत्म, PM Modi संग मिलकर ड्रैगन को सबक सिखाएंगे Rishi Sunak