Hindi News

indianarrative

ब्रिटेन-चीन का रिश्ता खत्म, PM Modi संग मिलकर ड्रैगन को सबक सिखाएंगे Rishi Sunak

Britain PM Rishi Sunak on China

Britain PM Rishi Sunak on China: चीन सरकार से जितना चीनी नागरिक परेशान हैं उससे कहीं ज्यादा दुनिया भी परेशान हैं। चीन से सीमा साझा करने वाले देश तो कुछ ज्यादा ही परेशान हैं। इसके साथ ही अमेरिका, ब्रिटेन से लेकर बाकी के भी यूरोप देशों के नाक में ड्रैगन ने दम कर रखा है। इस कड़ी में अब ब्रिटेन ने चीन को 11 हजार वोल्ट का झटका देते हुए भारत के साथ हाथ मिलाया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा है कि, ब्रिटेन और चीन (Britain PM Rishi Sunak on China) के बीच रिश्तों का स्वर्ण काल अब खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि, चीन ने ब्रिटेन (Britain PM Rishi Sunak on China) के मूल्यों और हितों के लिए व्यवस्थित चुनौती पेश कर दी है। उन्होंने शंघाई में विरोध प्रदर्शन कर रहे बीबीसी पत्रकार को पीटे जाने की निंदा की है। ब्रिटेन प्रधानमंत्री सुनक ने यह भी कहा कि, अब हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र के साथ अपने रिश्तों को मजबूत करेंगे और भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते को अंजाम देंगे।

यह भी पढ़ें- China प्रदर्शनकारियों को भटकाने के Sex Bot भेज रही शी जिनपिंग सरकार

चीन के साथ ब्रिटेन का स्वर्णिम काल खत्म
ब्रिटेन प्रधानमंत्री सुनक ने कहा कि, ब्रिटेन और चीन के बीच रिश्‍तों का स्‍वर्णिम काल खत्‍म हो गया है और इसके साथ यह विचार भी खत्‍म हो गया है कि व्‍यापार से अपने आप ही सामाजिक और राजनीतिक सुधार होंगे। उन्‍होंने कहा कि ब्रिटेन को चीन के प्रति अपने दृष्टिकोण विकसित करना होगा। सुनक ने बताया कि चीन अपने सभी सरकारी ताकत का इस्‍तेमाल दुनिया में प्रभाव बढ़ाने के लिए कर रहा है। सुनक ने कहा कि उनकी सरकार हिंद-प्रशांत क्षेत्र के सहयोगियों के साथ अपने व्‍यापार और सुरक्षा संबंधों को मजबूत करने पर प्राथमिकता देगी।

यह भी पढ़ें- Xi Jinping के चलते जल उठा China! भारी मात्रा में प्रदर्शन, लोगों ने कहा- कुर्सी छोड़ो

भारत संग और मजबूत होंगे ब्रिटेन के रिश्ते
उन्होंने कहा कि, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अर्थव्‍यवस्‍था और सुरक्षा को अलग-अलग नहीं किया जा सकता है। सुनक शुरुआत से ही चीन की हरकतों से अलर्ट हैं उन्होंने पहले ही चीन को घरेलू और वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा नंबर 1 बतया था। इससे पहले जी-20 शिखर सम्‍मेलन के दौरान सुनक और चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बैठक होनी थी लेकिन वह हो नहीं पाई थी। ब्रिटेन ने चीन में बने सुरक्षा कैमरों को संवेदनशील सरकारी इमारतों में लगाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। इस बीच सुनक ने भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते को लेकर ब्रिटेन की प्रतिबद्धता को दोहराया है।