Hindi News

indianarrative

China प्रदर्शनकारियों को भटकाने के Sex Bot भेज रही शी जिनपिंग सरकार

China is using sex bot to hide the protest

Protest in China: चीन में इस वक्त भारी बवाल मचा हुआ है। जिस तरह शी जिनपिंग के फैसलों से दुनिया परेशान है उसी तरह चीनी नागरिक (Protest in China) भी तंग आ चुके हैं। चीन में एक बार फिर से कोरोना वायारस कोहराम मचाने लगा है। जिसके चलते शी जिनपिंग सरकार ने जीरो कोविड पॉलिसी लागू कर दिया है। जीरो कोविड पॉलिसी का जनता विरोध (Protest in China) कर रही है और ये प्रोटेस्ट लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है। चीन की सड़कों पर भारी मात्रा में प्रदर्शन हो रहे हैं। चीन में एक स्वतंत्र मीडिया के न होने से ये विरोध की खबरें दुनिया के सामने नहीं आ पा रही है। एक खुलासा हुआ है कि, सरकार इस प्रोटेस्ट (Protest in China) को छुपाने के लिए सेक्स बॉट का इस्तेमाल कर रहा है। चीन के किसी भी शहर के बारे में ट्विटर पर सर्च करने पर कॉल गर्ल या एक्सकॉर्ट सर्विस से जुड़े विज्ञापन देखने को मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Xi Jinping के चलते जल उठा China! भारी मात्रा में प्रदर्शन, लोगों ने कहा- कुर्सी छोड़ो

ट्विटर पर सर्ज करने पर आ रहे कॉल गर्ल के विज्ञापन
चीन में हो रहे एस विरोध की खबरों थोड़ी बहुत ट्विटर पर आ रही है लेकिन, उसे भी चीन दुनिया के सामने नहीं आने देना चाहता है। चीन ने हर तरह की जानकारी को लोगों तक पहुंचने से रोकने के लिए नया हथकंडा अपनाया है। विश्लेषकों ने कहा है कि चीन के किसी भी शहर के बारे में ट्विटर पर सर्च करने पर कॉल गर्ल या एक्सकॉर्ट सर्विस से जुड़े विज्ञापन देखने को मिल रहे हैं। विश्लेषकों का कहना है कि, अचानक से इस तरह के विज्ञापनों की बाढ़ आ गई है। चीन की सरकार प्रदर्शनों के पैमाने को कवर करने की कोशिश कर रही है। ट्विटर पर चीनी भाषा में जब बीजिंग और शंघाई जैसे शहरों को खोजा गया तो चीन के बॉट अकाउंट्स के जरिए अनगिनत कॉल गर्ल के विज्ञापन टॉप सर्च में देखने को मिले। चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) ने देश में 2009 से ही ट्विटर को ब्लॉक कर रखा है, लेकिन लोग VPN के जरिए इसे चलाते हैं।

शहरों को सर्च करने पर दिखने लगते हैं अश्लील कंटेंट
कोविड जीरो पॉलिसी का चीन की राजधानी बीजिंग और शंघाई जैसे प्रमुख शहरों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं का मानना है कि सूचना को दुनिया के सामने आने से रोकने के लिए चीन की सरकार के बॉट अकाउंट पॉर्न-पोस्टिंग कर रहे हैं। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक चीनी अमेरिकी शोधकर्ता मेंग्यू डोंग ने इससे जुड़े कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने कई स्क्रीनशॉट डाले हैं, जिसमें शहरों का नाम सर्च करने पर एस्कॉर्ट सर्विस से जुड़े पोस्ट आ रहे हैं। वहीं अन्य लोगों ने इससे निपटने के लिए ट्विटर के मालिक एलन मस्क को ट्वीट किया।

यह भी पढ़ें- Australia में बीच पर भारी मात्रा में लोगों ने उतारे अपने कपड़े, कराया न्यूड फोटोशूट

अचनाक ऐक्टिव हुए बॉट अकाउंट
चीन में अचानक से ट्विटर अकाउंट पर बाढ़ आ गया है। इस प्रोटेस्ट के बाद अचानक ही बड़ी संख्या में चीनी भाषा के ट्वटिर अकाउंट देखने को मिल रहे हैं। ये आपत्तिजनत तस्वीरों और वीडियो से भरे हुए हैं। कई अकाउंट तो ऐसे हैं जिन्हें वर्षों पहले बनाया गया था और ये लगभग एक दो पोस्ट के बाद निष्क्रिय पड़े थे। लेकिन, प्रदर्शन शुरू होते ही हजारों पोस्ट देखने को मिल रहे हैं। आपत्तिजनक तस्वीरों के ट्वीट में शहरों के नाम हैं, ताकि जब कोई शहरों के प्रदर्शन देखने के लिए सर्च करे तो उन्हें इस तरह के वीडियो देखने को मिलें।