BRICS Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर मंगलवार (22 अगस्त) को यहां पहुंचे। यहां उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। इस दौरान पीएम मोदी 15वें ब्रिक्स शिखर-सम्मेलन (BRICS Summit) में भाग लेंगे और दुनिया के कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। दक्षिण अफ्रीका के उप- राष्ट्रपति पाउल माशातिले ने वाटरक्लूफ एयर फोर्स बेस पर मोदी का स्वागत किया जहां उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया।
ख़ास अंदाज़ में हुआ PM Modi का स्वागत
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्विटर कर कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका के वाटरक्लूफ एयर फोर्स बेस पहुंचे। दक्षिण अफ्रीका के उप-राष्ट्रपति पी माशातिले ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।” प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा में 15वें ब्रिक्स सम्मेलन में भागीदारी और बहुपक्षीय तथा द्विपक्षीय स्तर पर ब्रिक्स और आमंत्रित देशों के नेताओं के साथ बातचीत शामिल है। प्रिटोरिया हिंदू सेवा समाज के कार्यकर्ताओं और स्वामीनारायण संस्थान की स्थानीय इकाई सहित भारतीय समुदाय के सदस्यों ने भी बड़ी संख्या में, प्रधानमंत्री मोदी की आगवानी की।
Gratitude to South Africa’s Indian community for the special welcome in Johannesburg. pic.twitter.com/zSQmMrubWE
— Narendra Modi (@narendramodi) August 22, 2023
यहां से मोदी जोहानिसबर्ग के सैंडटन सन होटल के लिए रवाना हो गए, जहां ब्रिक्स शिखर-सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। होटल में उन्होंने ब्रिक्स बिजनेस फोरम लीडर्स संवाद से पहले स्थानीय और भारतवंशी समुदाय के लोगों से मुलाकात की। संगीत वाद्ययंत्र हाथ में लिए भारतीय समुदाय के सदस्यों ने प्रधानमंत्री का होटल पहुंचने पर स्वागत किया। समुदाय के साथ बैठक में, मोदी विशाल स्वामीनारायण मंदिर के एक मॉडल को देख सकते हैं जो 2017 से निर्माणाधीन है और जिसके अगले साल पूरा होने की उम्मीद है। जोहानिसबर्ग के उत्तर में नॉर्थ राइडिंग का नया मंदिर केन्या के नैरोबी में स्थित ऐसे एक मंदिर के समान होगा, जो पूरी तरह से पत्थर से बना है।
Special moments from the welcome at the airport in Johannesburg. pic.twitter.com/7PNWwbybDX
— Narendra Modi (@narendramodi) August 22, 2023
यह भी पढ़ें: भारत को तगड़ा झटका! संकट में फंसी PM Modi और Putin के बीच S400 मिसाइल की डील, इस कारण मंडराया खतरा
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के निमंत्रण पर मोदी 22 से 24 अगस्त तक इस देश की यात्रा पर हैं। अफ्रीका 2019 के बाद ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के पहले प्रत्यक्ष सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट कर कहा, “जोहान्सबर्ग में स्पेशल वेलकम के लिए साउथ अफ्रीका के भारतीय समुदाय का आभार।” इससे पहले उन्होंने कहा था कि यह शिखर सम्मेलन ब्रिक्स देशों को भविष्य के सहयोग के क्षेत्रों की पहचान करने और संस्थागत विकास का जायजा लेने का उपयोगी अवसर प्रदान करेगा।