Pakistan को चीनी कंपनी ने खुली धमकी दी है। चीनी कंपनी ने पाकिस्तान को स्पष्ट रूप से कहा कि बकाया पैसा चुकाओ, नहीं तो कोयले की खुदाई बंद कर देंगे। चीनी कंपनी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर 10 सितंबर तक बकाया राशि नहीं मिली को खदान को बंद कर देंगे।
Pakistan की सरकार पर चीनी कंपनी का 50 मिलियन डॉलर का बकाया राशि है,जिसे चीनी कंपनी ने 10 सितंबर तक का अल्टिमेट दिया है। चीनी कंपनी की ओर से कहा गया है कि अगर पाकिस्तान ऐसा नहीं करता है तो कोयले की खदान बंद कर दिया जाएगा। साथ ही कंपनी की ओर से कहा गया कि अगस्त के महीने में उन्हें कोई भुगतान नहीं किया गया।
पाकिस्तान को चीनी कोल कंपनी ने दी धमकी
बता दें कि पाकिस्तान में एक कोयला खदान का संचालन करने वाली चीनी कंपनी ने बकाया पैसों को लेकर धमकी दी है। चाइना मशीनरी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन (CMEC) की ओर से कहा गया है कि अगर उसे 10 सितंबर तक बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जाता है,तो वह कोयला की खुदाई बंद कर देगा।
चाइना मशीनरी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन का कहना है कि पाकिस्तान सरकार पर 50 मिलियन डॉलर का बकाया है। यह कंपनी थार ब्लॉक-2 में कोयला की खुदाई करती है। सीएमईसी ने एक चिट्ठी लिखकर सिंध एंग्रो कोल माइनिंग कंपनी को हिदायत दी है कि वह समयसीमा के अंदर पूरा भुगतान करे।
कंपनी को अगस्त से नहीं मिला कोई भुगतान
वहीं, इस कंपनी ने पत्र के माध्यम से कुलासा किया कि उसे अगस्त में कोई भुगतान नहीं मिला है। जुलाई 2023 के अंत में इसकी बकाया राशि 50 मिलियन डॉलर तक पहुंच गई है। चीनी कंपनी का यह भुगतान अल्टीमेटम तब मिला है, जब थार कोयला पाकिस्तान में बिजली उत्पादन के लागत प्रभावी स्रोत के रूप में उभर रहा है।
विदेश मुद्रा भंडान ने बढ़ाई पाक की टेंशन
आर्थिक संकट से जूझ रहे Pakistan पहले से ही घटते विदेशी मुद्रा भंडार का सामना कर रहा है। विदेशों से कर्ज लेने और आईएमएफ से बेलआउट पैकेज मिलने के बाद भी पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 8 बिलियन डॉलर की सीमा से नीचे बना हुआ है। इतने पैसों में दो महीने से भी कम का आयात किया जा सकता है। ऐसे में चीनी कोल कंपनी की चेतावनी एक प्रमुख ऊर्जा परियोजना पर ग्रहण के तौर पर उभर रही है।
चीनी कोल कंपनी ने पत्र में इस बात पर जोर डालते हुए लिखा है कि कोयला खदान परियोजना की अनुबंध अवधि सीमित है। आने वाले महीनों में उसे पाकिस्तान के अंदर और बाहर लगभग 30 मिलियन डॉलर का भुगतान करना है।
पाकिस्तान पर ब्याज लगाने की चीनी कंपनी ने दी धमकी
कंपनी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उसने उपकरण की कमी को पूरा करने के लिए 10 सितंबर तक प्रतिदिन 25,000 टन कोयले का उत्पादन कम पैमाने पर जारी रखने का निर्णय लिया है। हालांकि, सीएमईसी ने इस बात पर जोर दिया कि उत्पादन में कटौती या यहां तक कि खनन कार्यों को पूरी तरह से रोकने के लिए एसईसीएमसी को इस अवधि के दौरान संबंधित बैंकों या सरकारी निकायों से भुगतान अनुमोदन सुरक्षित करना होगा। साथ ही चीनी कंपनी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि वह 1 वर्ष और 6 महीने से ज्यादा अवधि से रुकी हुई राशि पर 10 से 20 प्रतिशत तक का ब्याज लगा सकता है।
यह भी पढ़ें-भारतीय हथियारों की बढ़ी डिमांड! अब अस्त्र मिसाइल को खरीद सकता है Turkey का यह दुश्मन देश