साउथ फिल्म के साथ-साथ बॉलीवुड के सुपरस्टार Rajnikanth का हाल ही में जेलर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत कमाई की है। फिल्म में रजनीकांत का जेलर की भूमिका को दर्शकों ने भी खूब सराहा,लेकिन इस बीच जो खबरें आ रही है वो सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। खबर है कि क्या रजनीकांत फिल्मी करियर को विराम देकर राजनीतिक नैया में बैठने वाले हैं?
Rajnikanth हाल ही में ‘जेलर’ फिल्म की रिलीज के दौरान उत्तर भारत का दौरा किया, इस दौरान थलाइवा ने राजनीतिक नेताओं से भी मुलाकात की। पहले राजनीतिक पार्टी बना चुके रजनीकांत ने चुनाव नहीं लड़ा। इसके बाद वह राजनीति से दूर हो गए। इसी क्रम में ऐसी चर्चा है कि रजनीकांत को गवर्नर का पद मिल सकता है। इस पर उनके भाई ने भी प्रतिक्रिया दी है।
‘जेलर’ फिल्म की सफलता से उत्साहित सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) के बारे में एक और दिलचस्प बात सोशल मीडिया पर चर्चा में है। खबरें हैं कि वह फिर से राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं। हालांकि अगर वह सीधे तौर पर चुनाव नहीं लड़ते हैं तो भी राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि उन्हें राज्यपाल की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
राज्यपाल बनाने की चर्चा
रजनीकांत के भाई सत्यनारायण राव तमिलनाडु के मदुरै जिले में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने मीडिया की ओर से पूछे गए कुछ सवालों के जवाब दिए। उनसे रजनीकांत को राज्यपाल पद दिए जाने की खबर को लेकर सवाल किया गया था। लेकिन सत्यनारायण राव ने इस खबर से इनकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि सब कुछ भगवान के हाथ में है।
वहीं रजनीकांत ने इस पर अहम टिप्पणी करते हुए कहा था कि उन्हें राज्यपाल का पद नहीं चाहिए। इसके साथ ही फैंस के बीच इस बात की जोरदार चर्चा है कि थलाइवा का पद पक्का है क्योंकि उन्होंने गवर्नर बनने की खबर को खारिज नहीं किया है।
पन्नीरसेल्वम की रजनीकांत से मुलाकात
इसके अलावा हाल ही में सत्यनारायण राव के भाषण से एक दिन पहले तमिलनाडु के पूर्व सीएम पन्नीरसेल्वम की रजनीकांत से मुलाकात भी इस खबर को और ताकत देती नजर आ रही है। लेकिन सत्यनारायण राव ने कहा कि थलाइवा का राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है। पन्नीर सेल्वम ने कहा कि वे विनम्रता से साथ रहेंगे।
ऐसा माना जा रहा है कि पन्नीर सेल्वम जल्द ही नई पार्टी बनाएंगे। तमिल हलकों में चर्चा गर्म लेकिन रजनीकांत से मुलाकात के बाद पन्नीरसेल्वम ने ट्वीट किया। कहा कि कई ऊंचाइयों को छूने वाले सुपरस्टार रजनीकांत से मिलकर बहुत खुशी और संतुष्टि हुई।
तमिलनाडु के बन सकते हैं राज्यपाल
राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि अगर रजनीकांत को राज्यपाल का पद दिया जाता है तो यह तमिलनाडु राज्य को दिया जा सकता है। हालांकि संविधान में प्रावधान है कि राज्य के रहने वाले किसी भी व्यक्ति को उस राज्य का राज्यपाल नहीं बनाया जा सकता है। लेकिन रजनीकांत भले ही चैन्नई में रहते हैं लेकिन उनका गृहनगर कर्नाटक है।
जेलर रिलीज होने से पहले यूपी के सीएम से की थी मुलाकात
जेलर की रिलीज से पहले थलाइवा उत्तर भारत के दौरे पर निकले थे। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उस समय रजनी योगी के चरणों में झुक गए। जब इस पर कड़ी आलोचनाएं हुईं तो थलाइवा ने उन पर लगाम लगाई। उन्होंने झारखंड के राज्यपाल से भी मुलाकात की।
यह भी पढ़ें-G-20 में दुनिया देख रही बेमिसाल भारतीय टेक्लोलॉजी का धमाल, सम्मेलन में UPI और डिजीलॉकर की धूम।