Hindi News

indianarrative

Restaurant Rule: केवल ‘ऑमलेट’ आर्डर किया तो नहीं चलेगा ‘AC’, रेस्त्रां ने ग्राहकों के लिए रखी अनोखी शर्त

Restaurant New Rule

पिछले कई दिनों से तापमान के बढ़ने का सिलसिला जारी है। वहीं अब इस गर्मी में जब परिवार के साथ रेस्त्रां में खाना खाने का प्लान बनाते हैं। इसके पीछे का एक कारण कभी-कभी गर्मी से राहत के लिए रेस्त्रां के एसी का मजा लेना भी होता है। लेकिन, ध्यान रहे ऐसा  प्लान बनाने से पहले यह खबर जरूर पढ़ लें क्योंकि हो सकता है कि आप एसी का मजा लेने के लिए रेस्त्रां जाने का प्लान करें और वहां पहुंचकर पता चले एसी चलेगी ही नहीं।

जी हां, दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर धडल्ले से वायरल हो रही है। इस वायरल तस्वीर में पंजाबी भाषा में एक लाइन लिखी हुई है और उसके ठीक ऊपर एसी लगा हुआ है। पंजाबी में जो बात लिखी हुई है वह एक शर्त है ग्राहक के लिए एसी चलाने को लेकर। रेस्त्रों के मालिक ने पहले ही साफ कर दिया है कि अगर आप महंगा खाना ऑर्डर करेंगे तभी एसी चलेगा अन्यथा नहीं।

ये भी पढ़े: Bihar में खेत ने उगले करोड़ों के नोट, देखते ही देखते मची नोट चुनने की होड़ फिर..

क्या लिखा पंजाबी भाषा में?

रेस्तरां या दुकानदार के मालिक ने पंजाबी भाषा में लिखा है कि ऑमलेट, अंडा भुर्जी, अंडा करी या 250 ग्राम तक चिकन का आर्डर करने पर एसी की सुविधा नहीं मिलेगी। सोशल मीडिया पर अब रेस्त्रां के मालिक की यह अजीब शर्त अब खूब वायरल हो रही है। वैसे इस भाषा से साफ है कि यह तस्वीर पंजाब के किसी रेस्त्रां का है। हालांकि अब तक यह बात स्पष्ट नहीं हो पाई है कि यह तस्वीर कहां की है या इसे किसने खींची है। पर, सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के वायरल होने के बाद लोग रेस्त्रां मालिक के इस अनूठे शर्त पर खूब मजा ले रहे हैं।