Hindi News

indianarrative

दुनिया में मौजूद है पत्थरों से भरा अजीबोगरीब जंगल! जाने किस देश का है यह करोड़ों साल पुराना नजारा

पहाड़ों से भरा चीन का जंगल

China Forest: वैसे तो कुदरत के कई करिश्में, अनोखेपन और आश्चर्य आपने देखे और सुने होंगे। मगर क्या आपने कभी सुना है किसी ऐसे जंगल के बारे में, जहां पेड़ नहीं होते? जी हां, सिर्फ केवल पहाड़ियों से भरे उस जंगल को देखने दूर दूर से लोग आते हैं। क्योंकि उसकी खूबसूरती ऐसी है जो एक बार देख ले, वो बार-बार खींचा चला आता है। सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है कि, बिना हरियाली के भला कैसा जंगल। लेकिन यकीन मानिए, एक बार आप उसका नजारा देखेंगे तो वहां पहुंचने की इच्छा खुद ब खुद होने लगेगी। आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे ही जंगल के बारे में जो पेड़ों से नहीं बल्कि पत्थरों से बना है। वहां हरियाली नहीं बल्कि ऊंची-ऊंची पहाड़ियां नजर आती हैं। अपने आप में बेहद अनोखा ये जंगल चीन के युनान प्रांत में मौजूद है जिसे स्टोन फॉरेस्ट के नाम से जाना जाता है दूर दूर से इस जंगल का लुत्फ उठाने लोग पहुंचते हैं।

पेड़-पौधे नहीं बल्कि पहाड़ों से भरा जंगल

पहाड़ों और पत्थरों से भरे जिस जंगल का जिक्र हम कर रहे हैं वो चीन के युनान प्रांत में मौजूद है। जहाँ तक नजर जाएगी उस जंगल में सिर्फ पत्थर ही नज़र आएंगे। बिना पेड़ पौधों की भी वो जंगल इतना खूबसूरत और मनमोहक है कि उसे देखने के लिए दूर दूर से भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। कहा जाता है कि पत्थरों का यह जंगल हमेशा से ऐसा नहीं था बल्कि भूगर्भीय प्रक्रियाओं इसकी वजह से इस जंगल का निर्माण हुआ है। कहते हैं इस जंगल के निर्माण से जुड़ी बहुत सी कहानियाँ भी प्रचलित हैं, जिनमें से एक के मुताबिक, ‘देवताओं नहीं प्रेमियों के खो जाने और एक साथ रहने के लिए इस विशाल पत्थर की भूल भुलैया का निर्माण किया है।

ये भी पढ़े: China के इस गांव में हर साल पैदा किए जाते हैं 30 लाख से ज़्यादा सांप, क्या है इसकी सच्चाई?

शिलिन स्टोन फॉरेस्ट बेहद खूबसूरत

349 किलोमीटर तक फैला हुआ ये जंगल करीब 27 करोड़ साल पुराना बताया जाता है।जहां पत्थरों की कुछ चोटियां करीब 30 मीटर तक ऊंची हैं। हालांकि यहां थोड़े बहुत हरियाली जरूर मौजूद है लेकिन वो इन ऊंची के आगे कहीं नहीं ठहरती। वैज्ञानिकों के मुताबिक, यहां पहले 2670 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला समन्दर हुआ करता था और लगभग 270 मिलियन साल पहले पानी खींचता चला गया जिसके फलस्वरूप विशाल चूना पत्थर की ये चट्टानें उभरी और आसपास के सभी तत्व खत्म हो गए। लेकिन तब भला ऐसा किसने सोचा कि यह चट्टानें इतनी खूबसूरत होंगी कि दुनिया भर के सैलानी सिर्फ इसे देखने आने लगेंगे।