Hindi News

indianarrative

भीषण गर्मी में आम जनता को बड़ा झटका, Petrol-Diesel के बाद अब CNG में भी उछाल- इतने रुपये भागा ऊपर

Petrol-Diesel के बाद अब CNG में भी उछाल

रूस और यूक्रेन जंग का असर दुनियाभर के बाजारों पर देखने को मिल रहा है। इसका साथ ही तेल, घरेलू गैस और CNG पर भी इसका खास असर देखने को मिल रहा है। इस जंग के शुरु होने के साथ ही पेट्रोल और डीजल, LPG और CNG के दामों में भारी उछाल आना शुरू हुआ और लगभग पूरी दुनिया में इनके दामों में भारी इजाफा देखने को मिला है। भारत में भी इनके दामों में काफी बढ़तरी हो चुकी है। अब एक बार फिर से जनता को बड़ा झटका लगा है क्योंकि, CNG के भी दामों में वृद्धि हो गई है।

रविवार सुबह 6बजे से इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली-एनसीआर में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमत में 2रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है। नई बढ़ोतरी के साथ, सीएनजी की कीमत अब दिल्ली में 73.61रुपये प्रति किलोग्राम, नोएडा में 76.17रुपये प्रति किलोग्राम और गुरुग्राम में 81.94रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

इस बीच आईजीएल ने देश के अन्य हिस्सों में भी गैस की कीमतों में इजाफा किया है। रेवाड़ी में सीएनजी 84.07 रुपये प्रति किलो बिक रही है। बढ़ोतरी के बाद करनाल और कैथल में 82.27 रुपये प्रति किलो, कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में 85.40 रुपये और अजमेर, पाली और राजसमंद में 83.88 रुपये बिक रही है।