Hindi News

indianarrative

Petrol-Diesel के नए रोट को लेकर आम जनता को मिली बड़ी राहत, फटाफट चेक करें अपने शहरों का दाम

आम जनता को मिली Petrol-Diesel पर बड़ी राहत

1 जुलाई से कई कई सारी चीजों में बड़ा बदलाव आया है। LPG गैस सिलेंडर के दामों में केंद्र सरकार ने 198 रुपये की कटौती कर जनता को बड़ी राहत दी है। इसके साथ ही पेट्रोल-डीजल को लेकर भी लोगों की आस लगी हुई है कि, सरकार इसपर भी छूट दे। केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल को GST में लाना चाहती है। जिसके बाद आम जनता को बड़ी राहत मिल सकती है, क्योंकि इसके बाद पेट्रोल की कीमतों में 30 रुपये तक की कटौती हो सकती है। वहीं, आज 2 जुलाई को सरकारी कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं।

आम जनता को बड़ी राहत देते हुए तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार 44वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर मिल रहा है। वहीं, सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये है और डीजल 79.74 रुपये लीटर है।

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट

-दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर

-मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये लीटर

-कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर

-चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये लीटर

-लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये लीटर

-पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये लीटर और डीजल 94.04 रुपये

-भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये और डीजल 93.90 रुपये लीटर

-पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये लीटर

-श्रीगंगानगर में आज पेट्रोल 113.49 रुपये और डीजल 98.24 रुपये लीटर बिक रहा है।

-जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये लीटर बिक रहा है।

चेक करें अपने शहर का रेट

आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का नया रेट क्या है इसका पता लगाने के लिए आप को कहीं जाने की जरूरत नही है। आपको करना सिर्फ इतना है कि अपने फोन पर SMS के जरिए चेक करना है। अगर आप  इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता है तो  RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।