Petrol-Diesel Excise Duty Cut: ये केंद्र की मोदी ही सरकार है जो जनता के हित में बड़े से बड़े फैसले लेने से पीछे नहीं हटती। पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि के बार जनता को एक बार फिर से आस थी की सरकार इसके दामों में कुछ कटौती करे। जिसके बाद शनीवार को केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पेट्रोल-डीजल के एक्साइज ड्यूटी में कटौती करने का फैसला लिया है। जिसके बाद फ्यूल काफी सस्ता हो गया है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) को आठ रुपये और डीजल पर छह रुपये कम कर रहे हैं। इससे पेट्रोल की कीमत 9.5रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव में सात रुपये प्रति लीटर तक कम हो गए हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ऐलान के बाद केरल और राजस्थान सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल के दाम घटाए। केरल सरकार ने पेट्रोल पर 2.41रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 1.36रुपये प्रति लीटर दाम कम किए हैं। वहीं, राजस्थान सरकार ने पेट्रोल पर 2.48रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 1.16रुपये प्रति लीटर वैट कम कर दिया। इसके बाद उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 10.48रुपये एवं डीजल 7.16रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है। इस नए रेट के लागू होने के बाद पेट्रोल सबसे सस्ता गाजियाबाद में मिल रहा है।
वहीं, शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों की बात करें तो, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 96.67 रुपये प्रति लीटर रहे। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 115.51 रुपये और डीजल की 105.77 रुपये प्रति लीटर रही। कोलकाता में पेट्रोल का भाव 115.12 रुपये और डीजल की कीमत 99.83 रुपये प्रति लीटर रही थी।
देखे आज नया भाव
दिल्ली में पेट्रोल 96.72रुपये और डीजल 89.62रुपये प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 111.35रुपये और डीजल 97.28रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 102.63रुपये और डीजल 94.24रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 106.03रुपये और डीजल 92.76रुपये प्रति लीटर
नोएडा में पेट्रोल 96.57रुपये और डीजल 89.96रुपये प्रति लीटर
लखनऊ में पेट्रोल 96.57रुपये और डीजल 89.76रुपये प्रति लीटर
जयपुर में पेट्रोल 108.48रुपये और डीजल 93.72रुपये प्रति लीटर
तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71रुपये और डीजल 96.52रुपये प्रति लीटर
पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10रुपये और डीजल 79.74रुपये प्रति लीटर
पटना में पेट्रोल 107.24रुपये और डीजल 94.04रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम में 97.18रुपये और डीजल 90.05रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर