Hindi News

indianarrative

बढ़ती महंगाई में आम जनता को लगा फिर तगड़ा झटका, 6 दिनों में दूसरी बार मंहगी हुई CNG- देखें नया Rate

Petrol-Diesel की तरह CNG के भी दाम भाग रहे ऊपर

रूस और यूक्रेन जंग का असर दुनियाभर के बाजारों पर देखने को मिल रहा है। इसका साथ ही तेल, घरेलू गैस और CNG पर भी इसका खास असर देखने को मिल रहा है। इस जंग के शुरु होने के साथ ही पेट्रोल और डीजल, LPG और CNG के दामों में भारी उछाल आना शुरू हुआ और लगभग पूरी दुनिया में इनके दामों में भारी इजाफा देखने को मिला है। भारत में भी इनके दामों में काफी बढ़तरी हो चुकी है। अब एक बार फिर से जनता को बड़ा झटका लगा है क्योंकि, CNG के भी दामों में वृद्धि हो गई है। ऐस सिर्फ 6दिनों में दूसरी बार हुआ है।

इंद्रप्रस्थ गैस ने दिल्ली में सीएनजी (CNG) की कीमतों में 75.61रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के लिए सीएनजी की कीमत 78.17रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है। वहीं, गुरुग्राम में अब इसकी कीमत 83.94रुपये प्रति किलोग्राम होगी। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के मुताबिक आज सुबह छह बजे से दिल्ली-एनसीआर समेत शहरों के सीएनजी रेट में बदलाव किया गया है। जिसके बाद अब लोगों को CNG लेने के लिए ये रकम चुकानी पड़ेगी।

वहीं, पेट्रोल-डीजल की बात करें तो इनके रेटों में आज भी कोई बदलाव नहीं किया गया। आज लगातार 44 दिनों से फ्यूल के दाम स्थिर हैं। यानी लोगों को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से फिलहाल बड़ी राहत है। दूसरी तरफ एलपीजी गैस सिलेंडर समेत जरूरी चीजों के दाम आसमान पर है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय मार्केट में नेचुरल गैस की कीमतें आसमान पर है। ऐसे में घेरलू स्तर पर दाम और ज्यादा बढ़ सकते हैं। निकट भविष्य में गैस की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।