Hindi News

indianarrative

कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच जारी हुआ Petrol-Diesel का नया भाव- देखें आपने शहर का नया रेट

फिर आने लगा कच्चे तेल की कीमतों में उछाल

पिछले कुछ समय से कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट के बाद अब एक बार फिर से इसमें तेजी आने लगी है। आज लगातार दूसरे दिन कच्चे तेल के दाम बढ़े हैं। मंगलवार को ब्रेंट क्रूड का दाम 0.51 फीसदी बढ़कर 73.45 डॉलर प्रति बैरल पर हो गया। वहीं WTI क्रूड की कीमट 0.68 फीसदी चढ़कर 69.96 डॉलर प्रति बैरल हो गई। इसके तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट्स जारी कर दिए हैं।

बताते चलें कि, कोरोना वायरल के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के बढ़ते मामले के चलते कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई जिसके बाद यह 82 डॉलर से गिरकर 70 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया था। वहीं,  देश की प्रमुख तेल कंपनियों IOC, BPCL और HPCL ने आज फ्यूल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। 6 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 86.67 रुपये है।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 95.29 रुपये और डीजल की कीमत 86.80 रुपये प्रति लीटर है। गुरुग्राम में भी पेट्रोल और डीजल के दाम दिल्ली से कम हैं। गुरुग्राम में पेट्रोल 95.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.11 रुपये प्रति लीटर है।

मेट्रो में तेल के दाम

मुंबई में आज पेट्रोल के भाव 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल का भाव 101.40 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 91.43 रुपये है। कोलकाता में आज पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।