Hindi News

indianarrative

खुशखबरीः Petrol-Diesel से फिर मिल सकती है ज्यादा राहत- कच्चे तेल की कीमत में भारी गिरावट

Petrol-Diesel की कीमतों से फिर मिल सकती है और राहत

देश के साथ-साथ इस वक्त लगभग दुनियाभर में तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं। पेट्रोल-डीजल के दाम रिकॉर्ड हाई हैं। दिवाली की पूर्व संध्या केंद्र सरकार ने तेल के दामों में कटौती करते हुए देश की जनता को बड़ी राहत दी है। अब जनता को एक बार फिर से और सस्ता पेट्रोल-डीजल मिल सकता है क्योंकि कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर से भारी गिरावट आई है। इसके साथ ही देश की प्रमुख ईंधन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं।

शनिवार के लिए जारी किए गए पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी कोई चेंज नहीं हुआ है। यानी आज भी ग्राहकों को पुरानी दरों के हिसाब से ही पेट्रोल और डीजल बेचा जाएगा। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में क्रूड ऑयल की कीमतों में सुस्ती का दौर जारी है ऐसे माना जा रहा है कि पेट्रोल-डीजल कीमतों में और राहत मिल सकती है।

कच्चे तेल की कीमतों में शनिवार को भी गिरावट देखने को मिली। कच्चे तेल का इस्तेमाल सिर्फ पेट्रोल और डीजल ही नहीं बल्कि और भी कई चीजें बनाने में किया जाता है। इस तरह से दुनिया का प्रत्येक इंसान सीधे तौर पर कच्चे तेल की कीमतों पर निर्भर है। विशेषज्ञों की माने तो कच्चे तेल में जारी गिरावट की मुख्य मजह अमेरिका में क्रूड इनवेंट्री में दर्ज की जा रही बढ़ोतरी है। लेकिन, कच्चे तेल के गिरते भाव के बाद भी भारत में अभी तक अतिरिक्त राहत नहीं मिला है।

देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के भाव 103.97 रुपये प्रति लीटर है जबकि एक लीटर डीजल का दाम 86.67 रुपये है। गाजियाबाद में पेट्रोल 95.29 रुपये प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 86.80 रुपये प्रति लीटर है। हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत 95.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.11 रुपये प्रति लीटर है।