Hindi News

indianarrative

यहां जिन्होंने लगाया पैसा वो हो गए मालामाल- 1 लाख पहुंचा 11 लाख रुपये के पार- देखें आप भी कैसे कर सकते हैं Invest

Gensol Engineering के Share ने 10 महीने में दिया 960% से ज्यादा रिटर्न

शेयर बाजार में कामयाबी तक ले जाने के लिए 'खरीदें, बेचें और भूल जाएं' का नियम चलता आया है। समय लंबा जरूर हो सकता है, लेकिन फायदा तगड़ा होगा। इसलिए मार्केट में निवेश के लिए बाजार की सही जानकारी, अतिरिक्त पैसा और धैर्य का होना बहुत जरूरी है। ऐसे कई पैनी स्टॉक हैं जो एक समय के बाद शानदार रिटर्न दे रहे हैं। एक ऐसा ही स्टॉक है जो 50रुपये से 500के पार पहुंच गया है। सिर्फ 10महीने में 960प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

यह कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) है। जिसके शेयर पिछले 10महीने में 50रुपये से बढ़कर 500रुपये के पार पहुंच गए हैं। इस अवधि में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को 960पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 27जून 2022को 52हफ्ते के अपने नए हाई 579.70रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले एक महीने में 64पर्सेंट के करीब रिटर्न लोगों को दिया है।

23 अगस्त 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में इसके शेयर 50.78 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 27 जून 2022 को बीएसई में 579.70 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 960 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। ऐसे में अगर किसी निवेशक ने 23 अगस्त 2021 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये निवेश किए होंगे तो मौजूदा समय में यह पैसा 11.43 लाख रुपये के करीब हो गया होगा। हालांकि, शेयर मार्केट में निवेश करना किसी जोखिम से कम नहीं है। ऐसे में जब भी निवेश करें तो इसके बारे में पूरी जानकारी और किसी विशेषज्ञ की सलाह पर ही करें तो बेहतर होगा।