कोरोना माहामारी के समय सोने-चांदी के दामों में काफी बदलाव देखने को मिला। कभी इनके दाम ऊपर रहे तो कभी सस्ता हुआ। लेकिन कुल मिलाकर सोना जितना सस्ता कोरोना काल में हुआ था उतना सस्ता कभी नहीं हुई था। कोरोना से पहले 10 ग्राम सोने के दाम 53 हजार रुपए तक गए थे। लेकिन एक समय ऐसा आया कि सोने के दमों में 10 हजार रुपए से भी ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, अब धीरे-धीरे सोने में तेजी देखने को मिल रही है।
Also Read: SBI की नई रिसर्च ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन- अक्टूबर-दिसंबर में 5.8 प्रतिशत बढ़ेगी भारत की GDP!
इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार को जारी हाजिर रेट के मुताबिक 24 कैरेट शुद्ध सोना गुरुवार के बंद भाव के मुकाबले 105 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 50219 रुपये पर खुला। इस पर जीएसटी जोड़ लिया जाय तो यह करीब 51720 रुपये बैठ रहा है। वहीं, चांदी 348 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ 64133 रुपये पर पहुंच गई है। जीएसटी जोड़ने के बाद यह 66056 रुपये प्रति किलो मिलेगी।
शुक्रवार को 22 कैरेट सोने का भाव 45996 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। 3 फीसद जीएसटी के साथ यह 47375 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से है। 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 37661 रुपये है इसमें भी 3 फीसद जीएसटी जोड़ने के बाद इसके दाम बढ़कर 38790 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाते हैं। जबकि, अब 14 कैरेट सोने का भाव 29375 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है और जीएसटी के बाद ये 30256 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाएगा।
Also Read: आम जनता को फिर मिलने वाली है बड़ी राहत, Petrol Diesel के घट सकते हैं रेट! देखें वजह
23 कैरेट गोल्ड की का रेट 50013 रुपये प्रति 10 ग्राम है और 3 फीसदी जीएसटी लगने के बाद यब बढ़कर 51513 रुपये हो जाता है। बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं।