कोरोना महामारी में जहां हर सेक्टर में इसका असर देखने को मिला तो वहीं, सोने-चांदी में भी इसका बड़ा असर देखने को मिला था। कोरोना काल में सोना जितना सस्ता हुआ था उतने इसके दामों में कभी गिरावट नहीं देखे गई थी। पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर में सेने के दामों में 12 हजार रुपए से भी ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी। अब सरकार भी जनता को सस्ता सोना खरीदने का मौका दे रही है और इसे आप घर बैठे आसानी से खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Cryptocurrency में पैसा लगाने वालों का बुरा हाल! बड़ी से बड़ी करेंसीज हुईं धाराशायी- देखें अपने पैसों का हाल
दरअसल, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 (Sovereign Gold Bond) की नौंवी सीरीज के लिए आज से सब्सक्रिप्शन खुल गया है। निवेशकों के पास गोल्ड बॉन्ड स्कीम में 10 से 14 जनवरी तक निवेश करने का मौका है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस बार SGB का रेट 4786 रुपए प्रति ग्राम तय किया है। पिछले सीरीज के मुकाबले यह 5 रुपए कम है। अगर इसमें ऑनलाइन निवेश करते हैं तो 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट अलग से मिलेगी। डिजिटल भुगतान करने वाले निवेशकों के लिए बॉन्ड की कीमत 4736 रुपए प्रति ग्राम तय की गई है।
आरबीआई ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए 4,786 रुपए प्रति ग्राम का भाव तय किया है।
ऑनलाइन अप्लाई करने और डिजिटल पेमेंट करने पर प्रति ग्राम 50 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।
आपको 1 ग्राम सोने के लिए 4,736 रुपए देने होंगे।
इसे खरीदने के लिए सेबी के अधिकृत ब्रोकर को इश्यू प्राइस का भुगतान करना होता है।
बॉन्ड को बेचने के बाद पैसा निवेशक के खाते में जमा हो जाता है।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में इश्यू प्राइस पर हर साल 2.50% का निश्चित ब्याज मिलता है।
यह भी पढ़ें- यहां कचरे में दबा है अरबों रुपए का माल, खोज कर लाने वाले को मिलेगा इतना बड़ा ईनाम!
यह पैसा हर 6 महीने में आपके खाते में पहुंच जाता है। हालांकि, इस पर स्लैब के हिसाब से टैक्स चुकाना होगा।
निवेश करने के लिए पैन होना जरूरी है। यह बॉन्ड सभी बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड , मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड के माध्यम से बेचे जाएंगे।
बैंक की शाखाओं, पोस्ट ऑफिस, स्टॉक एक्सचेंज और स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के जरिए इसमें निवेश किया जा सकता है।