Hindi News

indianarrative

सिर्फ 1 Lakh लगाकर लोगों ने कमाए 6 लाख रुपए से भी ज्यादा- देखिए कैसे कर सकते हैं निवेश

1 साल में 1 लाख बन गया 6 लाख रुपए से ज्यादा

साल 2022 में शेयर मार्केट में कई कंपनियों ने निवेशकों को जबरदस्त कमाई का मौका दिया। यहां तक की निवेशकों को 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला। HFCL एक ऐसा ही स्टॉक है जिसने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया। इस टेलीकॉम स्टॉक ने अपने निवेशकों को 1 साल में 500 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। इस अवधि में HFCL का शेयर 12.90 रुफए से छलांक लगाकर 77.05 रुपए का स्तर छू लिया है।

पिछले 5 ट्रेंडिंग सत्रों में इस शेयर में 2.53 फीसदी की गिरावट देखने को मिली, लेकिन पिछले एक महीनें में इसने करीब 16 फीसदी रिटर्न दिया है। पिछले 1 महीनें में ये शेयर 66.80 रुपए प्रति शेयर से बढ़कर 77.05 रुपए प्रति शेयर पर आ गया है। पिछले 6 महीनें में ये शेयर 151 फीसदी भागा है और इस अवधि में ये 30.85 रुपए से बढ़कर 77.05 रुपए पर आ गया है।

अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 1 महीनें पर 1 लाख रुपए डाले होते तो उसके ये 1 लाख रुपए इस एक महीनें में 1.16 लाख रुपए हो गए होते। इसी तरह अगर 6 महीनें पहले जो शेयर लिया होता उसका एक लाख बढ़कर 2.51 लाख रुपए हो जाता। और जिन निवेशकों ने 1 साल पहले 1 लाख रुपए लगाए थे उनका इस शेयर से एक साल में 6.78 लाख रुपए की कमाई हुई है।