Hindi News

indianarrative

SBI के ग्राहक हैं तो पढ़ लें यह खबर- इतने दिन तक नहीं कर पाएंगे पैसों का लेनदेन

SBI के ग्राहक इतने दिन तक नहीं कर पाएंगे पैसों का लेनदेन

देश के सबसे बड़े सरकारी बैं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में देश के करोड़ों लोगों का खाता है। बैंक समय-समय पर कई सारे अपडेट करती रहती है जिसकी वजह से इस दौरान ग्राहकों को लेन-देन में थोड़ी परेशानी होती है। अगर आपका भी खाता एसबीआई में है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। बैंक की ओर से कहा गया है कि, कल से तीन दिन कुछ घंटों के लिए बैंक की कुछ खास सर्विसेज काम नहीं करेंगी।

यह भी पढ़ें- अंबानी को टक्कर देने के लिए अडाणी ने बनाया प्लान, खरीद ली यह 26 हजार करोड़ में कंपनी

एसबीआई ने ट्विटर पर कहा कि सिस्टम मेंटेनेंस के कारण 09, 10 और 11 अक्टूबर को बैंक की कुछ सेवाएं बंद रहेंगी। इन सेवाओं में इंटरनेट बैंकिंग, Yono, Yono Lite और UPI सर्विस शामिल होगी। बता दें कि बैंक अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए समय-समय पर अपग्रेड करता रहता है, जिससे ग्राहकों को डिजिटल सुविधाएं आसानी से मिल सके।

SBI ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, ये सेवाएं 09 अक्टूबर की रात 12:20 तक बंद रहेंगी। 10 और 11 अक्टूबर को रात 11:20 से लेकर 1:20 तक ये सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी। बैंक के मुताबिक, ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक अपने यूपीआई प्लेटफॉर्म को अपग्रेड करेगा, ताकि ग्राहकों को एक्सपीरिएंस को बेहतर किया जा सके।

यह भी पढ़ें- इस Small Business में है लाखों की कमाई- शुरू करते ही हो जाएंगे मालामाल

बता दें कि, इस समय एसबीआई में योनो के 3.45 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स हैं और इस पर हर दिन करीब 90 लाख लॉग इन होते हैं। दिसंबर 2020 तिमाही में एसबीआई ने 15 लाख से अधिक खाते योनो के जरिए ही ओपन किए गए हैं। वहीं, बैंक इससे पहले भी कई बार ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए अपनी सेवाओं को अप्रग्रेड किया है और इस दौरान सेवाएं कुछ समय के लिए बंद रही हैं।