देश की अर्थव्यव्स्था फिर से पटरी पर लौट रही है। कोरोना और लॉकडाउन से आई सुस्ती से अब अर्थव्यव्स्था बाहर निकल रही है। उद्योग मंडल फिक्की के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 में भारत के GDP के 9.1 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है। वहीं, फिच रेटिंग्स ने देश की जीडीपी ग्रोथ अनुमान को कम कर दिया है। हालांकि, फिच ने भी माना है कि देश की इकोनॉमी पटरी पर है।
फिक्की ने कहा कि महामारी की दूसरी लहर के बाद अब आर्थिक सुधार अपनी पकड़ मजबूत करता दिखाई दे रहा है। फिक्की के आर्थिक परिदृश्य सर्वेक्षण में यह भी कहा कि मौजूदा त्योहारी सत्र में रफ्तार को समर्थन मिलेगा। हालांकि उद्योग संघ ने आगाह किया कि दिवाली के दौरान लोगों की आवाजाही बढ़ने के चलते कोविड मामलों में वृद्धि हो सकती है। इस बीच, फिच रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के आर्थिक विकास के अनुमान को घटाकर 8.7 प्रतिशत कर दिया है। हालांकि, रेटिंग एजेंसी ने वित्त वर्ष 2023 के लिए विकास दर का अनुमान 10 फीसदी किया है। एजेंसी का कहना है कि कोविड19 की दूसरी लहर की वजह से इकोनॉमी की रिकवरी में देरी हुई है, हालांकि इकोनॉमी पटरी पर है।
उद्योग मंडल ने कहा, कि फिक्की के आर्थिक परिदृश्य सर्वेक्षण के ताजा दौर में 2021-22 के लिए 9.1 प्रतिशत की वार्षिक औसत जीडीपी वृद्धि का अनुमान लगाया है। पिछले सर्वेक्षण (जुलाई 2021) में नौ प्रतिशत वृद्धि का अनुमान जताया गया था।