Hindi News

indianarrative

LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में लगी आग, 100 रुपए से भी ज्यादा हुआ महंगा- देखें नया रेट

100 रुपए से भी ज्यादा महंगा हुआ LPG गैस सिलेंडर

एलपीजी गैस सिलेंडर को लेकर आम जनता को लगातार एक के बाद एक झटका लग रहा है। इतने कम समय में इतना ज्यादा दाम कभी नहीं बढ़े थे। इधर कुछ ही सालों में LPG गैस सिलेंडर की कीतमों में तीन गुना से भी ज्यादा उछाल आया है जिससे आम जनता परेशान है। अब दिसंबर के पहले ही दिन आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका लगा है।

यह भी पढ़ें- अगर इस सरकारी Bank में है खाता तो पढ़ ले ये खबर- 1 दिसंबर से होने जा रहा है बड़ा बदलाव

1 दिसंबर से सरकारी ऑयव मार्रेटिंग कंपनियों ने LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडिय ऑयल कॉरपोरेशन ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 103.50 रुपए प्रति सिलेंडर तक का इजाफा कर दिया है। दिल्ली में 19 किलो कॉमर्शिलय गैस सिलेंडर की कीमतों में 100.50 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ोतरी की गई है जिसके बाद अब इसकी कीमत अब 2101 रुपये हो गई है। हालांकि, 14.2 किलोग्राम की रसोई दैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई है। दिल्ली में 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपए पर बरकरार है।

दिल्ली में अब बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा सिलेंडर के दाम 899.50 रुपये हैं। कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर का भाव 926 रुपये, मुंबई में 899.50 रुपये हैं। चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 915.50 रुपये है।

यह भी पढ़ें- सस्ता सोना खरीदना है तो पढ़े ये खबर- सिर्फ इतने रुपए में मिल रहा 10 ग्राम Gold

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमत

दिल्ली में 19 किग्रा कॉमर्शियल गैस की कीमत 100 रुपये बढ़कर 2100.50 रुपये हो गई है। कोलकाता में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 101 रुपये बढ़कर 2,174.5 रुपये हो गई। पहले इसकी कीमत 2073.5 रुपये थी। मुंबई में 2,051 रुपये हो गई पहले कीमत 1,950 रुपये थी। चेन्नई में 2,234 रुपये हो गया है गया जो पहले 2,133 रुपये थी।