Hindi News

indianarrative

Multibagger penny stock: ऐसा Share जो एक साल में 1 लाख को बना दिया 35 लाख से भी ज्यादा- इतना दिया रिटर्न

एक साल में 1 लाख को 37 लाख बनाने वाले शेयर

Multibagger penny stock: कोरोना महामारी में जहां एक ओर पूरी दुनिया में तबाही मची थी को वहीं इतिहास में शेयर मार्केट में भी पहली बार इतना नीचे लुढ़क गया था। लेकिन धीरे-धीरे जब सबकुछ ठीक हुआ तो शेयर मार्केट इतना ऊपर गया कि कई इतिहास बना दिया। इस दौरान कई कंपनियों के शेयर इतने ऊपर चले गए हैं कि किसी को अंदाजा भी नहीं था। कई शेयरधारक रातों-रात करोड़पति बन गए। इसी तरह एक कंपनी के शेयर में जिन्होंने एक साल पहले 1 लाख रुपए लगाया था वो आज 37 लाख रुपये मालिक हो गए हैं।

हालांकि, पेनी स्टॉक जोखिम से भरा होता है। इसमें शेयरहोल्डर्स लखपति से करोड़पति भी बन सकते हैं और पूरी रकम भी डूब सकती है। एक साल में 20 पैसे तक आ चुके राज रेयॉन के शेयर 3600 फीसद का रिटर्न देकर सोमवार को एनएसई पर 11.10 रुपये पर बंद हुए। एक साल पहले इसकी कीमत महज 30 पैसे थी। यानी एक साल पहले जिस किसी निवेशक ने इसमें 30 पैसे के रेट से 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, उसकी यह रकम 37 लाख हो गई होगी। ये पिछले 3 साल में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। इस अवधि में यह 22100 फीसद उछला है। यानी एक साल में एक लाख रुपये को करीब 22 करोड़ से अधिक बना चुका है। वहीं इसने महज 3 महीने में 128.87 फीसद का रिटर्न दिया है।

हालांकि, जब भी किसी कंपनी के स्टॉक्स में निवेश करें उससे पहले उसके बारे में पूरी रिसर्च कर लें। इन छोटी कंपनियों के बारे में ज्यादा जानकारियां नहीं होती हैं। कंपनी के फ्यूचर ग्रोथ, प्रोडक्ट, परफॉरमेंस और बैकग्राउंड को जानने के बाद भी निवेश करना चाहिए। यहां इन्वेस्ट करने के लिए एक्सपर्ट से बात करें और ज्यादा इंवेस्ट न करें। इसके अलावा पेनी स्टॉक्स में उतना ही इंवेस्ट करना चाहिए जितना डूबने पर बर्दाश्त कर सकें। साथ ही इसमें ज्यादा दिनों तक के लिए इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए। इनके शेयर के दाम तेजी से बढ़ते और तो उतनी ही तेजी से गिरते भी हैं। इसलिए शेयर खरीदने के बाद अच्छे रिटर्न मिलते ही बेच दें।