रूस और यूक्रेन जंग का असर दुनियाभर के बाजारों पर देखने को मिल रहा है। इसका साथ ही तेल पर भी इसका खास असर देखने को मिल रहा है। इस जंग के शुरु होने के साथ ही पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी उछाल आना शुरू हुआ और लगभग पूरी दुनिया इनके दामों में भारी इजाफा देखने को मिला है। भारत में भी पेट्रोल और डीजल के दामों में काफी बढ़तरी हो चुकी है। ऐसे में आज सोमवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दी है।
जनता के लिए आज का दिन राहत भरा है क्योंकि, पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह लगातार 19वें दिन है जब इसकी कीमतें स्थिर हैं। आज भी सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 91.45रुपये है। जबकि, देश में सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र के परभणी में 123.47रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है। वहीं, डीजल आंध्र प्रदेश के चित्तूर में 107.68रुपये प्रति लीटर है।
महारास्ट्र के परभणी के रेट से दिल्ली की तुलना करेंगे तो दिल्ली में पेट्रोल महाराष्ट्र के मुकाबले 18.09रुपए सस्ता है। राजस्थान के जयपुर में 5रुपए 44पैसे औऱ मध्य प्रदेश में 5.33रुपए कम रेट पर मिल रहा है। इसके साथ ही झारखंड के रांची में 14.76रुपये सस्ता है और बिहार के पटना में यह 7.24रुपये सस्ता है।
ऐसे चेक करें अपने शहरों का रेट
आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का नया रेट क्या है इसका पता लगाने के लिए आप को कहीं जाने की जरूरत नही है। आपको करना सिर्फ इतना है कि अपने फोन पर SMS के जरिए चेक करना है। अगर आप इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता है तो RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।